CG:सफलता के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति का होना जरूरी है.. विधायक आशीष छाबड़ा... समाधान महाविद्यालय में आयोजित समर कैंप में शामिल हुए विधायक छाबड़ा

CG:सफलता के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति का होना जरूरी है.. विधायक आशीष छाबड़ा... समाधान महाविद्यालय में आयोजित समर कैंप में शामिल हुए विधायक छाबड़ा
CG:सफलता के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति का होना जरूरी है.. विधायक आशीष छाबड़ा... समाधान महाविद्यालय में आयोजित समर कैंप में शामिल हुए विधायक छाबड़ा

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत समाधान महाविद्यालय में अयोजित समर कैंप में *मुख्यअतिथि आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा* हुए शामिल...सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम शुभारम्भ किए.. इस अवसर पर कहा कि  कैरियर निर्माण के लिए यह अवस्था एक टर्निंग पाईंट है, सफलता के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति का होना जरूरी है,शिक्षा के विस्तार के साथ अध्ययन अब आसान हो गई है,लेकिन कैरियर निर्माण के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। संचार के नये-नये साधन में हम उलझ गए है, वहीं विद्यार्थियों में पढ़ने की ललक कम हो गई है,मेहनत में कहीं कमी न हो इस पर आपको सोचना होगा और इस सोच के अनुरूप तैयारी कर आगे बढ़ना होगा, समय के सदुपयोग, फिलिंग मैनेजमेन्ट, आत्मविश्वास के लिए पहल और सफलता के सूत्र पर विस्तारपूर्वक व्याख्यान देते हुए विद्यार्थियों को साहस, विश्वास और निष्ठा के साथ कड़ी मेहनत करने की बात कही जो ईस समर कैंप में बताये गए मार्गदर्शन को आत्मसात करते  समाधान महाविद्यालय द्वारा किया जा रहा यह प्रयास बहुत सराहनीय है, और हजारों विद्यार्थी इससे लाभान्वित हो रहे है, समाधान महाविद्यालय अपने सामाजिक दायित्व को पूरा करते हुए लगातार 07 वर्षो से विद्यार्थियों को निःशुल्क कैरियर गाइडेंस और मेमोरी डेवलपमेंट कार्यशाला का आयोजन कर रही है, जिसमे सभी विद्यार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जा रहा है।इस अवसर पर डा.अवधेश पटेल डायरेक्टर , मनोज शर्मा सभापति,गणेश वर्मा,दिनेश पटेल,उमेश राजपुत, टुकेवर पटेल, पिताबर झा सहित बड़ी संख्या में छात्र/छात्राएं रहे उपस्थित