UPSC Exam Calendar 2024 : UPSC ने जारी किया Annual Calendar 2024, यहाँ जाने कौन सी परीक्षा कब होगी आयोजित, देखें पूरा शेड्यूल...

UPSC Exam Calendar 2024: UPSC released Annual Calendar 2024, here's which exam will be held, see full schedule... UPSC Exam Calendar 2024 : UPSC ने जारी किया Annual Calendar 2024, यहाँ जाने कौन सी परीक्षा कब होगी आयोजित, देखें पूरा शेड्यूल...

UPSC Exam Calendar 2024 : UPSC ने जारी किया Annual Calendar 2024, यहाँ जाने कौन सी परीक्षा कब होगी आयोजित, देखें पूरा शेड्यूल...
UPSC Exam Calendar 2024 : UPSC ने जारी किया Annual Calendar 2024, यहाँ जाने कौन सी परीक्षा कब होगी आयोजित, देखें पूरा शेड्यूल...

UPSC Annual Calendar 2024 Released :

 

नया भारत डेस्क : यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने वर्ष 2024 के लिए अस्थाई वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. UPSC Annual Calendar 2024 के मुताबिक सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा (CSE) 2024 और इंडियन फ़ॉरेस्ट सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा (IFS) 2024 26 मई, 2024 को आयोजित होगी. उम्मीदवार जो भी UPSC से संबंधित नौकरी की तैयारी में लगे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर वार्षिक कैलेंडर देख सकते हैं. (UPSC Annual Calendar 2024 Released)

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.upsc.gov.in/content/annual पर क्लिक करके भी UPSC Annual Calendar 2024 चेक कर सकते हैं. आयोग ने 21 अप्रैल के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और संयुक्त रक्षा सेवाओं (CDS) 1 परीक्षा निर्धारित की है. NDA और CDS 2 परीक्षा 1 सितंबर को आयोजित की जाएगी. वहीं UPSC CSE MAINS परीक्षा 20 सितंबर को होगी. (UPSC Annual Calendar 2024 Released)

UPSC भर्ती टेस्ट (RT) 13 जनवरी, 24 फरवरी, 24 मार्च, 9 मार्च, 6 जुलाई, 10 अगस्त, 19 अक्टूबर और 21 दिसंबर के लिए निर्धारित की गई है. UPSC इंजीनियरिंग सेवा प्रीलिम्स परीक्षा (ESE PRELIMS) 2024 18 फरवरी को आयोजित की जाएगी और UPSC ESE MAINS परीक्षा 23 जून को आयोजित होगी. संयुक्त चिकित्सा सेवाएं (CMS) परीक्षा 2024 14 जुलाई के लिए निर्धारित है. UPSC CAPF ACS 2024 4 अगस्त को आयोजित किया जाएगा. (UPSC Annual Calendar 2024 Released)

आयोग ने सूचित किया है कि इन परीक्षाओं का नोटिफिकेशन, पंजीकरण और शुरू होने की तारीखें, अवधि परिवर्तन के अधीन हैं. इसके अलावा उम्मीदवार इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को चेक कर सकते हैं. (UPSC Annual Calendar 2024 Released)