CG नाबालिग के साथ गैंगरेप: इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, मिलने के बहाने बुलाया और दोस्तों के साथ दिया घटना को अंजाम...फिर जो हुआ...गर्भवती हुई नाबालिग…सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपी गिरफ्तार....

Gang rape with CG minor: Friendship on Instagram, called on the pretext of meeting and executed the incident with friends छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से गैंगरेप का मामला सामने आया है । इस गैंगरेप में तीन बालिगों के साथ दो नाबालिग भी पुलिस की गिरफ्त में हैं ।

CG नाबालिग के साथ गैंगरेप: इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, मिलने के बहाने बुलाया और दोस्तों के साथ दिया घटना को अंजाम...फिर जो हुआ...गर्भवती हुई  नाबालिग…सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपी गिरफ्तार....
CG नाबालिग के साथ गैंगरेप: इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, मिलने के बहाने बुलाया और दोस्तों के साथ दिया घटना को अंजाम...फिर जो हुआ...गर्भवती हुई नाबालिग…सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपी गिरफ्तार....

Gang rape with CG minor: Friendship on Instagram, called on the pretext of meeting and executed the incident with friends

नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से गैंगरेप का मामला सामने आया है । इस गैंगरेप में तीन बालिगों के साथ दो नाबालिग भी पुलिस की गिरफ्त में हैं ।पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी देते बताया कि जिले में एक नाबालिग लड़की को डरा धमकाकर उसके साथ रेप करने के आरोप में पुलिस ने मोहम्मद मासूख रजा मंसूरी (20), अब्बू बकर उर्फ मोंटी (28) और अशरफ अली उर्फ छोटू (27) को गिरफ्तार किया है । अधिकारियों ने बताया कि वहीं इस मामले में दो नाबालिग लड़कों को भी पकड़ा गया म उन्होंने बताया कि लड़की के परिजनों और लड़की की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की ।

 

अधिकारियों ने बताया कि शिकायत के अनुसार पिछले वर्ष नाबालिग लड़की मासूख नाम के लड़के और एक नाबालिग लड़के के संपर्क में आई थी और उनकी टेलीफोन पर बातचीत शुरू हुई थी । उन्होंने शिकायत के हवाले से बताया कि पिछले वर्ष दिसंबर माह में मासूख ने लड़की को मिलने बुलाया और उसे एक बंद पड़े पेट्रोल पंप परिसर में ले गया जहां आरोपी अब्बू बकर और दो नाबालिग लड़के पहले से मौजूद थे । अधिकारियों ने बताया कि वहां चारों ने लड़की के साथ रेप किया । पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ दिनों के बाद मासूख ने पीड़िता को फोन किया और उसे अपने नाबालिग दोस्त से बात करने के लिए कहा ।

 

 

पीड़िता के गर्भवती होने पर अपराधियों का अपराध पता चला

 

अधिकारी ने बताया कि उसने साथ में यह धमकी भी दी कि उसने उसका अश्लील वीडियो तैयार करके उसे (नाबालिग मित्र को) भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जनवरी और फरवरी माह के मध्य छोटू समेत सभी आरोपियों ने लड़की को डराकर उसके साथ रेप किया । उन्होंने बताया कि आरोपियों का अपराध तब सामने आया जब पीड़िता गर्भवती हो गई । पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है ।