CG News: नवविवाहिता ने जहर खाकर की आत्महत्या, पति और सास गिरफ्तार.....

Newly married woman commits suicide by consuming poison, husband and mother-in-law arrested, Chhattisgarh Crime

CG News: नवविवाहिता ने जहर खाकर की आत्महत्या, पति और सास गिरफ्तार.....
CG News: नवविवाहिता ने जहर खाकर की आत्महत्या, पति और सास गिरफ्तार.....

Newly married woman commits suicide by consuming poison, husband and mother-in-law arrested

जांजगीर चाम्पा। नवविवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। दहेज के नाम से आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरितकरने वाले आरोपी पति और सास को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पति सुरज कुमार खुटे एवं सास अंम्बा खुटे दोनों निवासी मिसदा को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। मृतिका नवविवाहिता शुकवारा बाई उम्र 25 वर्ष निवासी मिस्दा थाना नवागढ की मृत्यु दिनांक 14.10.2022 को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र नवागढ़ में हो गई थी। 

थाना में मर्ग क्रमांक 56/2022 धारा 174 जाफौ कायम कर शव पंचनामा की कार्यवाही पश्चात मृतिका नव विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा व्हिसरा प्रिजर्व कर रासायनिक परीक्षण कराने की सलाह दिये जाने पर उक्त व्हिसरा का परीक्षण कराया गया। व्हिसरा परीक्षण रिपोर्ट में कीटनाशक जिंक फास्फाईड चूहा मार होना लेख किया गया। मर्ग जांच के दौरान मृतिका नवविवाहिता के परिजनों का कथन लिया गया। 

जिनके द्वारा बताया गया कि मृतिका को उसका पति सूरज खूंटे एवं सास अम्बा बाई दहेज में कम समान लाई हो कहकर रोज ताना मारते थे। मृतिका के पति एवं सास द्वारा दहेज के नाम से अपमानित व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जिस पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 156/23 धारा 304बी, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये आरोपी मृतिका के पति 01 सुरज कुमार खुटे उम्र 29 वर्ष एवं 02 मृतिका के सास अंम्बा खुटे उम्र 60 वर्ष दोनों निवासी मिसदा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहाँ से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।