CG Political News : कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, कहा - छत्तीसगढ़ में दोबारा बनेगी कांग्रेस की सरकार, नेताओं के दावेदारी पेश करने पर दिया ये जवाब....
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा हैं। वैसे-वैसे नेता सक्रिय होते जा रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन प्रभारी कुमारी सैलजा ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।




रायपुर। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा हैं। वैसे-वैसे नेता सक्रिय होते जा रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन प्रभारी कुमारी सैलजा ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से टिकट को लेकर पार्टी के सीनियर नेताओं के मिलने और दावेदारी पेश करने के सवाल पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि चुनाव का समय है। ऐसे में कार्यकर्ता मिलते-जुलते रहते हैं। मिल रहे हैं और आगे भी मिलते रहेंगे, जो कार्यकर्ता फील्ड में काम कर रहे हैं, वह अपने-अपने अनुभवों को बताना चाह रहे हैं। शैलजा ने दावा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता चाहती है कि अगले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बने। इस चुनाव में हम फिर से जीतेंगे।
आगे उन्होंने कहा, सबको मालूम है कि फीडबैक लेते हैं। सब कांग्रेस पार्टी के सिपाही हैं, जिसको भी टिकट मिलेगी सब मेहनत करके उनको जिताते हैं। चुनाव समिति के बाद और समितियां बनेगी. हमारी स्टेट लेवल की कमेटी तो बन गई है। अब हम शीघ्र ही समीक्षा भी शुरू करेंगे और मापदंड तय करेंगे। युवाओं को भी मौका मिलेगा। हमारी पार्टी में हमेशा से नए चेहरे लाते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जाएगा। ठंड में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। सभी लोग फील्ड में उतरेंगे। ऐसे में ज्यादा सक्रिय होना लाजमी भी है और स्वाभाविक भी है। भेंट मुलाकात में कार्यकर्ताओं की ओर से विधायकों के शिकायत के सवाल पर कहा कि अपनी बातें होती हैं, जब भी चुनाव नजदीक आता है, ये बातें चलती रहती हैं। अमित शाह के दौरे से कांग्रेसियों के घबराने के सवाल पर कहा कि डर कौन रहा है आज के दिन। सत्ता कौन सी जा रही है आज के दिन। हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक अलग-अलग जगहों पर सत्ता बीजेपी के हाथ से चली गई। ऐसे में बीजेपी घबरा रही है। हमने तो छत्तीसगढ़ में काम किया है। सारा देश जानता है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने काम किया है और अपने काम के दम पर हम वोट मांग रहे हैं, इसलिए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पूरी तरह से मजबूत है।