CG- 2 महिला अभ्यर्थी, रीडर और चौकीदार समेत 5 गिरफ्तार: कोर्ट में सहायक ग्रेड 3 और स्टेनोग्राफर की परीक्षा में धांधली, परिणाम से पहले ही हो गया सौदा, फिर जो हुआ

CG- 5 arrested including 2 female candidates, reader and watchman: The examination of Assistant Grade 3 and Stenographer was rigged in the court, the deal was done even before the result

CG- 2 महिला अभ्यर्थी, रीडर और चौकीदार समेत 5 गिरफ्तार: कोर्ट में सहायक ग्रेड 3 और स्टेनोग्राफर की परीक्षा में धांधली, परिणाम से पहले ही हो गया सौदा, फिर जो हुआ
CG- 2 महिला अभ्यर्थी, रीडर और चौकीदार समेत 5 गिरफ्तार: कोर्ट में सहायक ग्रेड 3 और स्टेनोग्राफर की परीक्षा में धांधली, परिणाम से पहले ही हो गया सौदा, फिर जो हुआ

दन्तेवाड़ा। सहायक ग्रेड-03 एवं स्टेनोग्राफर की परीक्षा में उत्तर पुस्तिका में हेरा-फेरी करने वाले पांच आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। कुटुम्ब न्यायालय जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा की स्थापना हेतु रिक्त सहायक ग्रेड-03 के 04 पद एवं स्टेनोग्राफर (हिन्दी) के 01 पद पर नियुक्ति हेतु चयन समिति गठित की गई थी। दिनांक 14.09.2024 को कौशल परीक्षा आयोजित की गई थी। 

दिनांक 23.09.2024 को न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय दन्तेवाड़ा के समक्ष उक्त चायन समिति के द्वारा अभ्यर्थियों के चयन से संबंधित समस्त नस्तियां प्रस्तुत कर नोटशीट के माध्यम से अवगत कराया गया कि आयोजित कौशल परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों में से सहायक ग्रेड-03 के अभ्यर्थी (1) दीपक कुमार देवांगन, (2) कु. प्रीति नेताम, (3) कु. सावित्री अलेन्द्र एवं स्टेनोग्राफर के अभ्यर्थी  की उत्तर पुस्तिका में अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर अवैधानिक रूप से चयन प्रक्रिया को प्रभावित कर व्यक्तिगत लाभ प्राप्त करने के आशय से उत्तर पुस्तिकाओं में परिवर्तन एवं फर्जी हस्ताक्षर करना पाया गया। उक्त अनियमितताएं पाये जाने पर नियुक्ति हेतु उक्त अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी निरस्त की गई है। 

चयन समिति की ओर से प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार अज्ञात तत्वों के साथ मिलकर चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने, व्यक्तिगत लाभ प्राप्त करने के लिये उत्तर पुस्तिकाओं में परिवर्तन की गंभीर प्रकृति की अनियमिततायें होने के कारण प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश दन्तेवाड़ा द्वारा आंतरिक जांच प्रतिवेदन से संबंधित थाना में सम्पूर्ण पहलूओं पर सुक्ष्म विवेचना कर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने लिखित आवेदन माननीय कुटुम्ब न्यायालय दन्तेवाड़ा द्वारा थाना कोतवाली में पेश किया गया जिस पर अपराध क्र 662024 धारा 61, 318, 334, 336, 338, 340 बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

प्रकरण की गंभीरता को पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया एवं निर्देश प्राप्त करने पश्चात त्वरित विवेचना कार्यवाही करते हुए आरोपी गणों की पतासाजी कर जिला न्यायालय का रीडर -पुनम चंद यादव, चौकीदार गणेश राम मरकाम, पुरूष अभ्यर्थी दीपक कुमार देवांगन, महिला अभ्यर्थी सावित्री अलेन्द्र, प्रीति नेताम के द्वारा अपराध कारित करने में शामिल होने से जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।