Premi Premika Ka Video: प्रेमी जोड़े ने बस में अपनी प्रेमिका को बिठाने के लिए लगाया ऐसा जुगाड़ जिसे देख सभी रह गये दंग- देखें ये वीडियो...
Premi Premika Ka Video: The loving couple used such a jugaad to make their girlfriend sit in the bus, which everyone was stunned to see - watch this video... Premi Premika Ka Video: प्रेमी जोड़े ने बस में अपनी प्रेमिका को बिठाने के लिए लगाया ऐसा जुगाड़ जिसे देख सभी रह गये दंग- देखें ये वीडियो...




Premi Premika Ka Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर फनी वीडियो की भरमार रहती हैं. इनमें भी कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो आते ही धूम मचा देते हैं. अभी एक ऐसा ही जबरदस्त वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो प्रेमी और प्रेमिका से जुड़ा मालूम होता है. इसमें प्रेमी अपनी प्रेमिका को बस बिठाने के लिए ऐसा जुगाड़ लगाता है देखकर आसपास के लोग भी सोच में पड़ गए.
प्रेमी ने लगाया गजब का जुगाड़
सामने आया वीडियो देखकर मालूम होता है कि ठसाठस भरी बस में सीट घेरने के लिए प्रेमी किसी तरह पहले अंदर घुस गया. मगर प्रेमिका बस के दरवाजे तक पहुंच पाती, इससे पहले ही दर्जनभर लोगों की भीड़ गेट से चिपक गई. बहुत कोशिश के बाद भी लड़की अंदर नहीं घुस पाई. इधर बहुत अधिक भीड़ देखकर बस ड्राइवर ने भी गाड़ी स्टार्ट की और धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगा. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ दिखाई बहुत जबरदस्त है.
यहां देखिए प्रेमी-प्रेमिका का वीडियो