Netplus Broadband Free Service Offer: इंटरनेट यूजर्स के लिए खुशखबरी ! दो महीने तक मिलेगी FREE इंटरनेट, Airtel और Jio को देने जा रहा टक्कर ये Broadband...यहाँ जाने पूरी डिटेल...
Netplus Broadband Free Service Offer: Good news for internet users! Free internet will be available for two months, this Broadband is going to give competition to Airtel and Jio... know the complete details here... Netplus Broadband Free Service Offer: इंटरनेट यूजर्स के लिए खुशखबरी ! दो महीने तक मिलेगी FREE इंटरनेट, Airtel और Jio को देने जा रहा टक्कर ये Broadband...यहाँ जाने पूरी डिटेल...




Netplus Broadband Free Service Offer:
नया भारत डेस्क : अगर आप अपने घर में ब्रॉडबैंड लगवाने की प्लानिंग रहे हैं, तो ये सुनहरा मौका हाथ से न जाने दें, पूरे दो महीने तक मुफ्त में फास्ट इंटरनेट स्पीड का लाभ उठाएँ। आज के समय में ज्यादातर यूजर्स Jio और Airtel ही इस्तेमाल करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये कम कीमत में ज्यादा इंटरनेट देता है वह भी हाई स्पीड में चलता है। परन्तु अब इन दोनों को हराने एक और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर सामने आया है, जो बहुत वेलकम ऑफर लेकर आया है। जिसका नाम नेटप्लस ब्रॉडबैंड है, इसकी सेवाए हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में उपलब्ध हो चुकी है। (Netplus Broadband)
1GBPS तक की नेटवर्क स्पीड
अगर आप इस ब्रॉडबैंड का कोई भी प्लान लेते हैं तो आपको 2 महीने के लिए फ्री में मिलेगा, Netplus Broadband वेलकम ऑफर भी दे रहा है जिसमें यूजर्स को दो महीने के लिए फ्री सर्विस दे रहा है। इस सर्विस में आपको 1GBPS तक की स्पीड मिल सकती है। यूजर्स अनलिमिटेड डेटा का मजा उठा सकते हैं, आपके कोई भी प्लान लेने पर 2 महीने के लिए फ्री में डेटा मिलेगा। परन्तु आपको लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाला प्लान लेना होगा तभी आप 2 महीने का फ्री डेटा ले सकते हैं। (Netplus Broadband)
Netplus Broadband की शुरवाती किमत 499 रुपये है। ब्रॉडबैंड ओटीटी बेनिफिट्स और बिना ओटीटी बेनिफिट्स के साथ आता है, प्लान में अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान में आपको 100Mbps की हाई स्पीड मिलेगी। ब्रॉडबैंड ओटीटी बेनिफिट्स और बिना ओटीटी बेनिफिट्स के साथ आता है इस प्लान में किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं देना होगा, एयरटेल और जियो के 100Mbps प्लान की कीमत 699 और 799 रुपये है। (Netplus Broadband)