Jio Festive Offer: जियो लाया है जबरदस्त फेस्टिव ऑफर, इन प्लान्स को खरीदने पर मिलेंगे इतने ज्यादा बेनेफिट्स, देखे पूरी डिटेल्स...
Jio Festive Offer: Jio has brought tremendous festive offer, you will get so many benefits on buying these plans, see full details... Jio Festive Offer: जियो लाया है जबरदस्त फेस्टिव ऑफर, इन प्लान्स को खरीदने पर मिलेंगे इतने ज्यादा बेनेफिट्स, देखे पूरी डिटेल्स...




Reliance Jio Festive Offer :
नया भारत डेस्क : Jio ने फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखकर अपने ग्राहकों के लिए JioFiber Festival Bonanza ऑफर पेश किया है। मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Jio की ब्रॉडबैंड सर्विस JioFiber इस फेस्टिव सीजन को और भी खास बनाने के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है. इस जियो ऑफर के तहत कंपनी अपने यूजर्स को 4500 रुपये के फायदे दे रही है, आप कैसे इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं? और ये ऑफर कब तक के लिए है, हम इस लेख में आप लोगों को इस बात की विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं. (Reliance Jio Festive Offer)
इस तारीख तक ही मिलेगा फायदा :
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि आप इस जियोफाइबर ऑफर का फायदा 9 अक्टूबर तक ही उठा सकते हैं, याद दिला दें कि ये ऑफर 1 अक्टूबर से लाइव हो गया है. हमने आपको ये तो बता दिया कि ये ऑफर कब तक के लिए है, आइए अब आपको बताते हैं कि कौन-कौन से प्लान्स के साथ 4500 रुपये का फायदा दिया जा रहा है. (Reliance Jio Festive Offer)
इन प्लान्स के साथ मिलेगा फायदा :
इस जियो ऑफर का फायदा जियोफाइबर के दो प्लान्स के साथ दिया जा रहा है, इन प्लान्स की कीमतें 599 रुपये और 899 रुपये है. यानी अगर कोई यूजर JioFiber 599 Plan या फिर JioFiber 899 Plan से रीचार्ज करता है तो इस ऑफर का फायदा उठा सकता है. इन दो प्लान्स से रीचार्ज करने या फिर नया कनेक्शन लेने पर आप 4500 रुपये के बेनिफिट का लाभ उठा सकेंगे. बता दें कि आपको कम से कम 6 महीने के लिए 599 रुपये वाले प्लान या फिर कम से कम 3 महीने के लिए 899 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करना होगा. (Reliance Jio Festive Offer)
जियो ब्रॉडबैंड प्लान्स:
599 रुपये वाले प्लान के साथ 30 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड के साथ 3.3 टीबी मंथली डेटा और 15 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का एक्सेस दिया जाएगा. इसके अलावा 550 से ज्यादा ऑन-डिमांड टीवी चैनल्स का फायदा मिलेगा. जियो साइट के मुताबिक, 14 ओटीटी ऐप्स की कीमत 200 रुपये है. बता दें कि फाइनल प्राइस पर जीएसटी लगाया जाएगा. 899 रुपये वाले प्लान के साथ आपको 599 रुपये वाले बेनिफिट्स ही मिलेंगे, अंतर केवल इतना है कि इस प्लान के साथ यूजर्स को 100 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड मिलती है. (Reliance Jio Festive Offer)
4500 रुपये के फायदे में क्या है शामिल :
599 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करने पर रिलायंस डिजिटल पर 1000 रुपये की छूट, मिंत्रा पर 1000 रुपये की छूट, Ajio पर 1000 रुपये की छूट और Ixigo पर 1500 रुपये की छूट मिलेगी. वहीं, 899 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करने वाले यूजर को रिलायंस डिजिटल पर 500 रुपये, मिंत्रा पर 500 रुपये, Ajio पर 1000 रुपये और Ixigo पर 1500 रुपये की छूट दी जा रही है. (Reliance Jio Festive Offer)