IPPB Update : बड़ी खबर! इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने Saving Account को लेकर कर दिया बड़ा एलान, जाने इसके खास फीचर्स और फायदे...
IPPB Update : Big news! India Post Payments Bank has made a big announcement regarding Saving Account, know its special features and benefits... IPPB Update : बड़ी खबर! इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने Saving Account को लेकर कर दिया बड़ा एलान, जाने इसके खास फीचर्स और फायदे...




IPPB Update :
नया भारत डेस्क : इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) में सेविंग अकाउंट है तो आपके लिए ये खबर बहुत जरुरी है. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने सभी चैनलों के माध्यम से नया डिजिटल सेविंग बैंक अकाउंट खोलना अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है. हालांकि, आप IPPB से दूसरे सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं जैसे रेगुलर सेविंग अकाउंट, प्रीमियम सेविंग अकाउंट या बेसिक सेविंग अकाउंट. (IPPB Update)
IPPB की प्रेस रिलीज के मुताबिक, "सभी संबंधितों को सूचित किया जाता है कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने 18 मई, 2023 से सभी चैनलों के माध्यम से नया डिजिटल सेविंग अकाउंट खोलना अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. कृपया ध्यान दें: मौजूदा अकाउंट होल्डर्स इससे प्रभावित नहीं होंगे." (IPPB Update)
IPPB डिजिटल सेविंग अकाउंट-
IPPB का डिजिटल सेविंग अकाउंट आपके एंड्रॉइड फोन पर प्ले स्टोर की मदद से डाउनलोड किया जा सकता है और आईफोन यूजर्स के लिए यह ऐप स्टोर पर भी उपलब्ध है. 18 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति जिसके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड है, इस अकाउंट को खोल सकता है. यह अकाउंट आप अपने घर से या कहीं से भी कभी भी खोल सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि फिलहाल यह अस्थायी रूप से बंद है. (IPPB Update)
IPPB रेगुलर सेविंग अकाउंट-
IPPB के साथ अकाउंट खोलने के इच्छुक व्यक्ति अभी के लिए अन्य मौजूद विकल्पों के बारे में विचार कर सकते हैं. वेबसाइट के मुताबिक रेगुलर सेविंग अकाउंट के कुछ खास फीचर्स और फायदे यहां दिए गए हैं - (IPPB Update)
आधार कार्ड का इस्तेमाल करके इंस्टेंट और पेपरलेस अकाउंट खोलना-
- आसान और सुविधाजनक नॉन-eKYC अकाउंट खोलना
- ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए RuPay वर्चुअल डेबिट कार्ड
- कोई मंथली एवरेज बैलेंस बनाए रखने की जरूरत नहीं
- जीरो बैलेंस से अकाउंट खुलवाया जा सकता है
- फ्री मंथली ई-स्टेटमेंट
- SMS के जरिए मिनी स्टेटमेंट
- QR कार्ड के माध्यम से बैंकिंग सेवाओं को आसान बनाना
- IMPS के माध्यम से तत्काल फंड ट्रांसफर
- ईजी बिल पेमेंट और रिचार्ज
- POSA (पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट) से जोड़ा जा सकता है
BHIM UPI का इस्तेमाल करके पैसे भेज और प्राप्त कर सकते हैं IPPB प्रीमियम सेविंग अकाउंट जो ग्राहक प्रीमियम अकाउंट सर्विसेज को सब्सक्राइब करना चाहते हैं और IPPB की वैल्यू ऐडेड सर्विसेज का इस्तेमाल करना चाहते हैं, वे प्रीमियम सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं. (IPPB Update)
इस अकाउंट के खास फीचर्स और फायदे -
- फ्री डोरस्टेप बैंकिंग
- फ्री कैश डिपॉजिट और विड्रॉल
- 2000 रुपये का एवरेज एनुअल बैलेंस बनाए रखने की जरूरत
- POSA (पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट) से जोड़ा जा सकता है
- वर्चुअल डेबिट कार्ड से ट्रांजेक्शन करने पर कैशबैक
- इलेक्ट्रीसिटी बिल का पेमेंट करने पर कैशबैक
- डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट/जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट जारी करने पर कैशबैक