Money Plant Tricks: मनी प्लांट का ये उपाय है बेहद चमत्कारी, करते ही दिखता है असर, धन से भर जाती है तिजोरी.
Money Plant Tricks: This remedy of money plant is very miraculous, the effect is visible as soon as it is done, the vault is filled with money. Money Plant Tricks: मनी प्लांट का ये उपाय है बेहद चमत्कारी, करते ही दिखता है असर, धन से भर जाती है तिजोरी.




Vastu Tips For Money Plant:
घर में लगे पेड़-पौधे जहां मन को शांति देते हैं. वहीं, घर में सकारात्मकता लाने और धन का आगमन बढ़ाने का भी काम करते हैं. लेकिन घर में पौधे लगाने के साथ अगर उनके नियमों का भी ध्यान रखा जाए, तो ही वे लाभकारी होते हैं. ऐसे ही मनी प्लांट के साथ है. मनी प्लांट अक्सर हर घर में लगा दिखा जाएगा. लेकिन ये शुभ फलदायी कुछ ही लोगों के लिए होता है. इसका मुख्य कारण उसका सही दिशा में रखा जाना है. (Money Plant Tricks)
वास्तु जानकारों का कहना है कि कोई भी चीज अपना चमत्कार तभी दिखाती है, जब उसे सही जगह और सही दिशा में रखा जाए. मनी को लेकर वास्तु में कई नियम बताए गए हैं. अगर उन सब बातों का ध्यान रख लिया जाए, तो मनी प्लांट सही में धन की बरसात करने लगता है. मनी प्लांट के पौधे के साथ अगर ये खास उपाय कर लिए जाएं तो विशेष लाभकारी होता है. (Money Plant Tricks)
वास्तु के अनुसार मनी प्लांट को रखने के जानें नियम
- मनी प्लांट का पौधा दक्षिण पूर्व दिशा में लगाने से शुभ लाभ की प्राप्ति होती है. अगर इसे गलत दिशा में लगा लिया जाए, तो इसके विपरीत परिणाम देखने को मिलते हैं.
- मनी प्लांट को कभी भी सीधे जमीन पर नहीं लगाना चाहिए. साथ ही इसकी पत्तियां जमीन पर न बढ़ने दें. इसे ऊपर की तरफ किसी डंडी के सहारे बांध दें.
- मनी प्लांट हमेशा साफ-सुथरी जगह पर ही लगाएं. इस बात का ध्यान रखने पर घर में हमेशा बरकत होती है.
- वहीं, अगर शुक्रवार के दिन मनी प्लांट में लाल रंग का धागा या रिबन बांध दिया जाए, तो इसे बेहद शुभ माना जाता है. वास्तु अनुसार लाल रंग प्रेम और स्नेह के साथ-साथ यश और उन्नति का भी प्रतिक माना गया है. इसलिए इस पर लाल रिबन या धागा बांधना शुभ माना जाता है.
ये उपाय करने से मनी प्लांट का पौधा तेजी से उन्नति करता है. साथ ही, ऐसा भी माना जाता है कि जैसे-जैसे मनी प्लांट तरक्की करेगा वैसे-वैसे घर में धन की आगमन बढ़ेगी. (Money Plant Tricks)