CG में भाजपा नेता की हत्या: साली की शादी की तैयारी में गांव गए थे BJP मंडल अध्यक्ष... चाकू और कुल्हाड़ी से हमला... दिनदहाड़े मर्डर से इलाके में हड़ंकप.....
Chhattisgarh Crime, BJP leader Murder, Attacked with knife and axe Bijapur News




Chhattisgarh Crime, BJP leader Murder, Attacked with knife and axe
Bijapur News: बीजापुर में माओवादियों ने भाजपा नेता की हत्या कर दी. 15 सालों से उसूर के मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे निलकंठ कक्केम पर चाकू और कुल्हाड़ी से हमला किया गया. वह साली की शादी की तैयारी में पैतृक गांव गए थे. परिवार के सामने वारदात को अंजाम दिया गया. वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. बीजापुर के आवापल्ली थानाक्षेत्र के पेंकरम गांव का मामला है. नक्सलियों ने आज दिनदहाड़े नीलकंठ ककेम पर टांगी और धारदार हथियार से हत्या कर फरार हो गए.
घटना की जानकारी के बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी हैं. पुलिस इस हत्याकांड को लेकर जांच करने की बात कह रही हैं. नीलकंठ कक्केम जिले के धुर नक्सल प्रभावित गांव पेंकरम अपनी साली की शादी की तैयारियां करवाने गए थे. दोपहर करीब 5 से 7 की संख्या में माओवादी इनके घर पहुंच गए. परिवार वालों के सामने ही नीलकंठ की बेदम पिटाई की. जिसके बाद कुल्हाड़ी और चाकू से वारकर मार डाला.
फिर सारे नक्सली जंगल की तरफ लौट गए. नीलकंठ कक्केम पिछले 30 सालों से राजनीति में सक्रिय थे. वे BJP के कद्दावर नेता थे. साथ ही करीब 15 सालों से उसूर मंडल अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. वे पूर्व जनपद पंचायत सदस्य भी रह चुके थे.