RBI New Rules : SBI यूजर्स के लिए बड़ी खबर ! SBI ने बदला ATM से पैसे निकालने का नियम, जानें क्या है निर्देश...

RBI New Rules: Big news for SBI users! SBI changed the rules for withdrawing money from ATM, know what are the instructions ... RBI New Rules : SBI यूजर्स के लिए बड़ी खबर ! SBI ने बदला ATM से पैसे निकालने का नियम, जानें क्या है निर्देश...

RBI New Rules : SBI यूजर्स के लिए बड़ी खबर ! SBI ने बदला ATM से पैसे निकालने का नियम, जानें क्या है निर्देश...
RBI New Rules : SBI यूजर्स के लिए बड़ी खबर ! SBI ने बदला ATM से पैसे निकालने का नियम, जानें क्या है निर्देश...

RBI New Rules :

 

नया भारत डेस्क : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने बिना कार्ड के किसी भी ATM से पैसे निकालने को लेकर नया नियम जारी किया है. यह टेक्नोलॉजी एटीएम से पैसे निकालने के लिए इस्तेमाल की जाएगी. यह नई टेक्नोलॉजी वन टाइम पासवर्ड यानी कि एटीएम से जुड़ी है. ग्राहक का मोबाइल नंबर एसबीआई में रजिस्टर होगा तो उसी नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करने के बाद एटीएम से पैसे निकाले जा सकेंगे. ओटीपी 4 अंकों का एक नंबर होता है जो यूजर का वेरिफिकेशन करता है और एक ट्रांजैक्शन के लिए उपयोग किया जाता है. फ्रॉड से बचाने में ओटीपी मदद करेगा क्योंकि रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसकी मदद से ही पैसे निकाले जा सकेंगे. (RBI New Rules)

ओटीपी के जरिये एसबीआई कस्टमर्स एटीएम से 10,000 रुपये और उससे अधिक की राशि निकाल सकेंगे. ध्यान रखें कि एटीएम में केवल ओटीपी ही दर्ज नहीं करना है बल्कि साथ में डेबिट कार्ड का पिन भी डालना होगा. एसबीआई एटीएम में यह सर्विस 1 जनवरी 2020 से लागू हो गई है. इस सर्विस को एसबीआई ने फ्रॉडस्टर के खिलाफ वैक्सीनेशन बताया है. एसबीआई ने कहा कि ग्राहकों को फ्रॉड से बचाना उसकी प्राथमिकता है. आइए जान लेते हैं कि ओटीपी आधारित सिस्टम कैसे काम करता है. (RBI New Rules)

  1. एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपको एक ओटीपी की जरूरत होगी.
  2. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा.
  3. ओटीपी चार अंकों का एक नंबर है जिससे ग्राहक का वेरिफिकेशन होता है और यह सिंगल ट्रांजैक्शन के लिए मान्य होता है.
  4. एसबीआई एटीएम में जैसे ही निकाली जाने वाली राशि दर्ज करते हैं, वैसे ही ओटीपी स्क्रीन दिखाई देता है.
  5. इसके बाद आपको एटीएम स्क्रीन पर ओटीपी दर्ज करना होगा. इसके बाद आपको पैसे मिल जाएंगे. (RBI New Rules)

चोरी रोकने के लिए RBI की पहल :

धोखाधड़ी को रोकने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों को एटीएम के माध्यम से कार्डलेस कैश विड्रॉल शुरू करने की अनुमति देने का फैसला किया. इसी के साथ यूपीआई का उपयोग करते हुए सभी बैंकों और एटीएम नेटवर्क में कार्डलेस कैश विड्रॉल सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू हो गई है. अभी सभी बैंक यह ट्रांजैक्शन नहीं शुरू कर सके हैं, लेकिन आने वाले समय में इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी धड़ल्ले से दिखेगा. यूपीआई की लोकप्रियता और लेनदेन की तेजी को देखते हुए एटीएम में भी उसका इस्तेमाल शुरू किया जा रहा है. (RBI New Rules)