Check 5G Support in Mobile: जानिए कैसे चेक करें की आपका फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है या नहीं, फॉलो करें ये स्टेप्स...
Check 5G Support in Mobile: Know how to check whether your phone supports 5G network or not, follow these steps... Check 5G Support in Mobile: जानिए कैसे चेक करें की आपका फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है या नहीं, फॉलो करें ये स्टेप्स...




How to Check 5G Support in Mobile :
पिछले कुछ वर्षों से मोबाइल फोन निर्माता सबसे एडवांस स्मार्टफोन बनाने के लिए दौड़ रहे हैं। अमेरिका, जापान, चीन, कनाडा, भारत, यूके, दक्षिण कोरिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे कई देशों ने 5G टेक्नोलॉजी को अपनाया है। 5G इंटरनेट 50Mbps से लेकर 1.8Gbps तक की तेज डाटा स्पीड प्रदान करने का दावा करता है।
5G स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद अब बारी 5G नेटवर्क लॉन्च की है. टेलीकॉम कंपनियों ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. Airtel इस महीने के अंत तक 5G सर्विस लॉन्च कर सकता है, जबकि जियो ने भी जल्द ही लॉन्चिंग के संकेत दिए हैं. Vi ने अभी लॉन्च डेट की कोई जानकारी शेयर नहीं की है. (Check 5G Support in Mobile)
इन सब के बीच एक सवाल जो सबसे जरूरी है कि क्या आपके फोन में 5G चलेगा. चूंकि, ज्यादातर लोगों के स्मार्टफोन 5G स्पेक्ट्रम नीलामी से पहले के हैं. यानी इन स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग के वक्त यह निश्चित नहीं था कि भारत में किन बैंड्स पर 5G नेटवर्क उपलब्ध होगा.
स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद यह सब तय हो गया है, लेकिन अभी भी लोग ये जानना चाहते हैं कि उनके फोन में 5G चलेगा या नहीं. आप बहुत ही आसान तरीके से पता कर सकते हैं कि आपके फोन में 5G चलेगा या नहीं. इसके लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे. (Check 5G Support in Mobile)
ऐसे कर सकते हैं चेक?
सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना होगा.
यहां आपको कई सारे ऑप्शन नजर आ रहे होंगे. आपको Connection या फिर Wi-Fi & Network के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
यूजर्स को यहां SIM & Network या फिर कुछ फोन्स में Mobile Networks का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें.
यहां पर आपको Network Mode का ऑप्शन मिलेगा. अगर Preferred Network Type में 5G नजर आ रहा है, तो आपका फोन 5G सपोर्ट करेगा. (Check 5G Support in Mobile)
दूसरे तरीके भी हैं
इसके अलावा आप दूसरे तरीकों से भी 5G नेटवर्क पर पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको स्मार्टफोन ब्रांड की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको अपने फोन के मॉडल को सर्च करना होगा.
स्पेसिफिकेशन्स की लिस्ट में आपको 5G बैंड्स की जानकारी मिलेगी. अगर आपका फोन 5G सपोर्ट करता है और उन बैंड्स को भी जो भारत में उपलब्ध होंगे, तो आपको 5G सर्विस मिलेगी. (Check 5G Support in Mobile)
भारत में कौन-सी कंपनी सबसे पहले ला सकती हैं 5G :
फिलहाल इसे लेकर कुछ भी साफ नहीं है कि कौन-सी कंपनी पहले 5G इंटरनेट लेकर आएगी। लेकिन रिलायंस जियो के मालिक मुकेश अंबानी का कहना है कि साल 2021 के आखिर तक वह सबसे पहले देश में 5G लेकर आएंगे। (Check 5G Support in Mobile)