Whatsapp New Feature: अब गायब होने वाले मैसेज भेजने में आएगा डबल मजा! WhatsApp पर आ रहा यह धांसू शॉर्टकट फीचर, जाने कैसे काम करेगा नया फीचर?
Whatsapp New Feature: Now it will be double fun to send disappearing messages! This cool shortcut feature coming on WhatsApp, know how the new feature will work? Whatsapp New Feature: अब गायब होने वाले मैसेज भेजने में आएगा डबल मजा! WhatsApp पर आ रहा यह धांसू शॉर्टकट फीचर, जाने कैसे काम करेगा नया फीचर?




Whatsapp New Feature :
नया भारत डेस्क : WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स पर काम कर रहा है। अब WhatsApp पर एक खास फीचर का शॉर्टकट ला रहा है। हम बात कर रहे हैं WhatsApp view-once Feature की, जो आपको फोटो और वीडियो अन्य यूजर्स को इस तरह से भेजने की अनुमति देते हैं, जिसे वे केवल एक ही बार देख सकते हैं। लेकिन लगता है कि कंपनी इस इंटरफेस में बदलाव करने वाली है, जो व्यू-वन्स मैसेज भेजना और आसान बना देगा। (Whatsapp New Feature)
वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, वॉट्सऐप व्यू-वन्स फोटो और वीडियो के लिए एक नए मैसेज मेनू पर काम कर रहा है, और यह ऐप के फ्यूचर अपडेट में उपलब्ध होगा! इसके अलाला, वॉट्सऐप अन्य प्रकार के मैसेज को व्यू-वन्स मैसेज के रूप में भेजने की क्षमता पर भी काम कर रहा है। (Whatsapp New Feature)
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप पर फोटो या वीडियो भेजते समय कैप्शन विंडो में “1” आइकन को टैप करने के बजाय, वॉट्सऐप बीटा का लेटेस्ट वर्जन एक ऐसा फीचर ला रहा है जो यूजर्स को सेंड बटन को दबाकर रखने पर तुरंत व्यू-वन्स मैसेज भेजने देगा। (Whatsapp New Feature)
कैसे काम करेगा नया फीचर?
WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वॉट्सऐप लगातार ऐप के इंटरफेस को बेहतर बनाने पर काम कर रहा है। अब वॉट्सऐप व्यू-वन्स फीचर को और आसान बना रहा है। विशेष रूप से, वॉट्सऐप फोटो और वीडियो को व्यू-वन्स के लिए सेट करने का एक नया तरीका ला रहा है। वर्तमान में, कैप्शन बार के भीतर एक आइकन है जो यूजर्स को मीडिया को व्यू-वन्स के लिए सेट करने की अनुमति देता है। एंड्रॉइड 2.23.18.3 अपडेट के लिए लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा में, जो Google Play Store पर उपलब्ध है, हमने देखा कि वॉट्सऐप यूजर्स को व्यू-वन्स फोटो और वीडियो भेजने का नया तरीका प्रदान कर रहा है: (Whatsapp New Feature)
स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं, वॉट्सऐप यूजर्स को फोटो को व्यू-वन्स मैसेज के रूप में सेट करने के लिए सेंड बटन को दबाकर रखना होगा। प्रेस और होल्ड करने के बाद, एक नया मेनू दिखाई देगा, जिससे यूजर्स फोटो को व्यू-वन्स मैसेज के रूप में भेजने का ऑप्शन चुन सकेंगे। यही बात वीडियो पर भी लागू होती है, लेकिन ध्यान दें कि नए मैसेज मेनू के साथ भी व्यू वन्स मोड में फिलहाल GIF भेजना संभव नहीं है। (Whatsapp New Feature)
हालांकि, भविष्य में वॉट्सऐप यूजर्स को इस मोड में जीआईएफ भेजने की अनुमति दे सकता है। बता दें कि नया फीचर फिलहाल डेवलपमेंट फेज़ में है। उम्मीद है कि कंपनी इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट करने से पहले बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट करेगी। (Whatsapp New Feature)