Toll Tax Update : बड़ी खबर! 31 जनवरी से इन यूजर्स का बंद हो जायेगा FASTag सर्विस, NHAI ने जारी किया बड़ा अपडेट, तुरंत निपटा ले ये जरुरी काम...

Toll Tax Update: Big news! FASTag service of these users will be stopped from January 31, NHAI has issued a big update, complete these important tasks immediately... Toll Tax Update : बड़ी खबर! 31 जनवरी से इन यूजर्स का बंद हो जायेगा FASTag सर्विस, NHAI ने जारी किया बड़ा अपडेट, तुरंत निपटा ले ये जरुरी काम...

Toll Tax Update : बड़ी खबर! 31 जनवरी से इन यूजर्स का बंद हो जायेगा FASTag सर्विस, NHAI ने जारी किया बड़ा अपडेट, तुरंत निपटा ले ये जरुरी काम...
Toll Tax Update : बड़ी खबर! 31 जनवरी से इन यूजर्स का बंद हो जायेगा FASTag सर्विस, NHAI ने जारी किया बड़ा अपडेट, तुरंत निपटा ले ये जरुरी काम...

Toll Tax News :

 

नया भारत डेस्क : FASTag को लेकर NHAI ने बड़ा अपडेट जारी किया है और बताया है की यदि आपने फास्टैग से जुड़ा यह काम नहीं किया है तो २ दिन बाद आपका फास्टैग बंद हो जायेगा। NHAI ने बताया है कि बैंक 31 जनवरी को KYC ना होने वाले FASTags को बंद कर देगा। आइए खबर में जानें डिटेल। (Toll Tax News)

बैंक 31 जनवरी को KYC ना होने पर FASTags होगा बंद 

NHAI FASTag : लेकिन टेक्नोलॉजी के इस जमाने में अब FASTag की मदद से चंद मिनट में टोल टैक्स का भुगतान किया जा सकता है। यदि आपके पास कार है और आपके पास FASTag है और उसमें पर्याप्त बैलेंस भी है तो आपको चेक करना चाहिए कि आपकी KYC पूरी है या नहीं? यदि आपने KYC नहीं कराई है तो NHAI ने बताया है कि बैंक 31 जनवरी को KYC ना होने वाले FASTags को बंद कर देगा। (Toll Tax News)

फास्टैग के लिए केवाईसी पूरा करना है जरूरी - 

FASTag Update : NHAI ने कहा है कि उपयोगकर्ताओं को RBI दिशानिर्देशों के अनुसार फास्टैग के लिए KYC (KYC for Fastag) पूरा करना होगा। NHAI ने सोमवार को कहा कि बैंलेस पूरा है, लेकिन केवाईसी नहीं की तो फास्टैग 31 जनवरी, 2024 के बाद बैंकों द्वारा निष्क्रिय कर दिए जाएंगे। किसी भी असुविधा से बचने के लिए, NHAI ने जोर दिया है कि उपयोगकर्ताओं को अपने वाहन के फास्टैग के लिए केवाईसी (KYC for vehicle fastag) पूरा करना सुनिश्चित करना होगा। (Toll Tax News)

NHAI इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम -

समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसारNHAI इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम की दक्षता बढ़ाना चाहता है और एक वाहन, एक फास्टैग पहल के माध्यम से टोल प्लाजा पर बिना रुके आवाजाही प्रदान करना चाहता है। NHAI के अनुसार, यह पहल कई वाहनों के लिए एक ही फास्टैग के दुरुपयोग बनाई गई है। (Toll Tax News)

Toll Tax : NHAI ने कहा है कि FASTag उपयोगकर्ता निकटतम टोल प्लाजा पर पहुंच सकते हैं या अपने संबंधित जारीकर्ता बैंकों के टोल-फ्री ग्राहक सेवा नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और KYC करवा सकते हैं। (Toll Tax News)