Toll Tax : फिर झेलनी पड़ेगी महंगाई की मार! टोल टैक्स में हुई बढ़ोत्तरी, इस दिन से होगा लागू...
Toll Tax: Will have to bear the brunt of inflation again! Increase in toll tax, will be applicable from this day... Toll Tax : फिर झेलनी पड़ेगी महंगाई की मार! टोल टैक्स में हुई बढ़ोत्तरी, इस दिन से होगा लागू...




Toll Tax :
नया भारत डेस्क : वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा एक जुलाई से टोल टैक्स बढ़ाने जा रही है, जिसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। एनएचएआई की हरी झंडी मिलने का इंतजार है। एनएच-58 पर सिवाया गांव के पास में वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा टोल टैक्स की वसूली करती है। कंपनी एक जुलाई से बढ़ा टैक्स वसूलेगी। (Toll Tax)
कार और जीप पर कम से कम 10 रुपये और बस व ट्रक पर 15 और मल्टीएक्सल वाहन पर 30 रुपये तक अतिरिक्त टोल देना पड़ेगा। लोकल टैक्स भी बढ़ाने की तैयारी है। वर्तमान में लोकल टैक्स 25 रुपये है, जिसमें पांच रुपये की बढ़ोतरी होगी। वर्तमान में टोल प्लाजा पर आने और जाने की 14 लेन हैं और हाईवे से प्रतिदिन औसतन 30 से 35 हजार वाहन निकलते हैं। वीकेंड पर यह संख्या 40 हजार के पार हो जाती है। (Toll Tax)
30 से 35 हजार वाहन रोजाना निकलते
दरअसल, एनएच-58 पर मेरठ में सिवाया गांव के पास में वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की वसूली के तहत कार और जीप पर कम से कम 10 रुपये, बस-ट्रक पर 15 और मल्टी एक्सल वाहन पर 30 रुपये तक अतिरिक्त टोल बढ़ोतरी संभव है। आसपास के गांव के लोगों पर भी लोकल टैक्स भी बढ़ाने की योजना के तहत वर्तमान में लोकल टैक्स 25 रुपये से पांच रुपये बढ़ाकर 30 रुपये करने का प्लान हैं। वेस्टर्न टोल प्लाजा से हर दिन करीब 30 से 35 हजार वाहन निकलते हैं। वीकेंड पर यह संख्या 40 हजार या उससे अधिक हो जाती हैं। (Toll Tax)
ये वसूली जाएंगी दरें
टोल कंपनी से मिली प्रस्तावित दरों के मुताबिक अभी तक कार-जीप 110, बस-ट्रक 385, मल्टी एक्सल वाहन 620, लोकल टैक्स 25 रुपये वसूला जाता है। एक जुलाई से इन दरों के कार-जीप 120, ट्रक-बस 400, मल्टी एक्सल वाहन 650 और लोकल टैक्स 30 से वसूलने का प्लान है। (Toll Tax)
पिछले साल ही बढ़ा था टोल
टोल प्रबंधन का कहना है कि टोल प्लाजा पर टैक्स बढ़ाने का कोई नियम नहीं है। जुलाई 2022 में भी टोल टैक्स बढ़ाया गया था। कार-जीप के 95 से 110, बस-ट्रक के 335 से 385 और मल्टी एक्सल वाहन का टैक्स 585 से 620 रुपये किया गया था। लोकल टैक्स भी 20 से बढ़ाकर 25 रुपये कर दिया था। टोल कंपनी से जुड़े लोगों की माने तो बढ़ती महंगाई को देखते हुए टोल भी बढ़ाया जाता है। (Toll Tax)