Railway Pension : रेलवे कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! रेलवे के रिटायर कर्मचारियों को अब इस बैंक से मिलेगी पेंशन, आया ये बड़ा अपडेट....
Railway Pension: Great news for railway employees! Retired railway employees will now get pension from this bank, this big update came.... Railway Pension : रेलवे कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! रेलवे के रिटायर कर्मचारियों को अब इस बैंक से मिलेगी पेंशन, आया ये बड़ा अपडेट....




Railway Pension :
नया भारत डेस्क : यदि आप भारतीय रेलवे से रिटायर हुए हैं या आपके परिवार का कोई सदस्य रेलवे से रिटायर हुआ है तो यह खबर आपके काम आएगी। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बंधन बैंक को सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारियों को पेंशन देने के लिए अधिकृत किया है। निजी क्षेत्र के बंधन बैंक के एक बयान के अनुसार, बैंक जल्द ही पेंशन भुगतान प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अपने सिस्टम को रेल मंत्रालय के साथ एकीकृत करेगा। आरबीआई की इस मंजूरी के साथ, बैंक को देश भर के 17 क्षेत्रीय कार्यालयों और आठ रेलवे परिचालन इकाइयों से सालाना लगभग 50,000 पेंशनभोगियों तक पहुंच प्राप्त होगी। (Railway Pension)
बंधन बैंक के एमडी देबराज साहा ने कहा कि भारतीय रेलवे देश के सबसे बड़े नियोक्ताओं में से एक है। इससे पेंशनभोगियों को बैंक द्वारा दी जाने वाली प्रतिस्पर्धी दरों और अन्य सेवाओं का लाभ उठाने में मदद मिलेगी। आरबीआई ने रेल मंत्रालय की ओर से ई-पीपीओ के माध्यम से पेंशन वितरित करने के लिए बंधन बैंक को अधिकृत किया है। इससे बंधन बैंक रेल मंत्रालय के सभी पूर्व कर्मचारियों को पेंशन का भुगतान करने में सक्षम होगा। (Railway Pension)
रेलवे देश का सबसे बड़ा नियोक्ता है, जो लगभग 12 हजार लोगों को रोजगार देता है। बैंक जल्द ही रेल मंत्रालय के साथ मिलकर पेंशन भुगतान की प्रक्रिया शुरू करेगा. हम आपको बताना चाहेंगे कि सितंबर में समाप्त तिमाही में बंधन बैंक का शुद्ध लाभ तीन गुना से भी अधिक बढ़कर 721 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वर्ष की समान अवधि में 209 मिलियन रुपये की तुलना में शुद्ध लाभ 245 प्रतिशत बढ़ गया। (Railway Pension)
चालू तिमाही में बैंक ने करीब 10 हजार ग्राहक जोड़े. वहीं, बैंक ग्राहकों की संख्या बढ़कर 3.17 करोड़ हो गई। 30 सितंबर, 2023 तक, बैंक की 6,200 से अधिक शाखाएँ थीं। (Railway Pension)