Tech News: Android यूजर्स हो जाये सावधान! ये खतरनाक वायरस कर देगा आपका बैंक अकाउंट खाली, जानें बचने का तरीका...

Tech News: Android users beware! This dangerous virus will make your bank account empty, know how to survive... Tech News: Android यूजर्स हो जाये सावधान! ये खतरनाक वायरस कर देगा आपका बैंक अकाउंट खाली, जानें बचने का तरीका...

Tech News: Android यूजर्स हो जाये सावधान! ये खतरनाक वायरस कर देगा आपका बैंक अकाउंट खाली, जानें बचने का तरीका...
Tech News: Android यूजर्स हो जाये सावधान! ये खतरनाक वायरस कर देगा आपका बैंक अकाउंट खाली, जानें बचने का तरीका...

Tech News :

 

नया भारत डेस्क : Android यूजर्स को एक बार फिर से सावधान हो जाने की जरूरत है. Android यूजर्स को नए Trojans को लेकर अलर्ट किया गया है. लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार एक वायरस Escobar एक्टिव हुआ है. ये नया मैलवेयर नहीं है लेकिन, ये नए नाम और कैपिबिलिटी के साथ आया है. जो हमारे पूरे फोन को ही हैक कर लेती हैं। Android Smartphone इस्तेमाल करने से पहले आपको बहुत सारी चीजों का खास ध्यान रखना होता है। साथ ही इससे आपके अकाउंट से भी पैसे गायब किए जा सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप बैंक अकाउंट के पैसे बचा सकते हैं। (Tech News)

सबसे पहले आपको ये जानने की जरूरत है कि कौन-सी ऐप्स में Malware है। हाल ही में Joker Malware को लेकर बड़ी खबर सामने आई थी। एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Android Apps में खतरनाक Malware पाया गया था। अगर आपके भी फोन में ये ऐप्स हैं तो आपके तुरंत इन्हें डिलीट कर देना चाहिए। साथ ही कोई भी ऐप डाउनलोड करने से पहले आपको प्रोटेक्शन ऑन कर लेनी चाहिए। (Tech News)

इन ऐप्स को तुरंत कर दें डिलीट-

Walls Light, Big Emoji, Grad Wallpapers, Effect Mania, Art Filter जैसी ऐप्स को पिछले महीने ही हटाने के लिए कहा गया था। अगर आपके स्मार्टफोन में भी इनसे संबंधित कोई ऐप मोबाइल में इंस्टॉल है तो आपको तुरंत इसे Uninstall कर देना चाहिए। इन्हें मोबाइल में रखने से आपका मोबाइल VPN से कनेक्ट हो जाता है और इससे हैकर्स फोन की हर जानकारी हासिल कर लेते हैं। (Tech News)

सतर्क रहने के लिए आपक अलग-अलग चीजों को ध्यान में रख सकते हैं। जैसे कोई भी ऐप डाउनलोड करने से पहले आपको उनकी कंपनी के बारे में जान लेना चाहिए। इससे कम से कम आपको ये तो साफ हो जाएगा कि इसे किस कंपनी ने बनाया है। इसके अलावा कोई भी ऐप इंस्टॉल करने से पहले आपको रेटिंग भी एक बार देख लेनी चाहिए। (Tech News)