Sahara India Refund : सहारा निवेशको की बढ़ी मुश्किलें! सरकार कैसे देगी निवेशकों को ₹25000 करोड़, जाने क्या है अपडेट...
Sahara India Refund: Difficulties for Sahara investors increased! How will the government give ₹25000 crore to investors, know what is the update... Sahara India Refund : सहारा निवेशको की बढ़ी मुश्किलें! सरकार कैसे देगी निवेशकों को ₹25000 करोड़, जाने क्या है अपडेट...




Sahara India Refund :
नया भारत डेस्क : सुब्रत रॉय का मंगलवार रात मुंबई में निधन हो गया था। वह 75 वर्ष के थे। रॉय की मौत के बाद लोगों के मन में कई तरह के सवाल आ रहे हैं। जैसे क्या सहाराश्री की मौत के बाद पोर्टल के जरिए उनका रिफंड मिलता रहेगा? सेबी के पड़ी सहारा समूह की अवितरित धनराशि का क्या होगा? सहाराश्री की मौत के बाद रिफंड की प्रक्रिया पर इसका क्या असर पड़ेगा आदि। आइए इन सारे सवालों के जवाब पर एक नजर डालते हैं। (Sahara India Refund)
इस पूरी कवायद का मकसद है कि अगर बाद में कोई निवेशक, जिसका पैसा इन कंपनियों में फंसा था, वो क्लेम करता है तो उसे रिफंड दिया जा सके है। यह भी बताया जा रहा है कि यदि अगर सेबी अपने सभी माध्यमों के सत्यापन से किसी निवेशक का पता नहीं ढूढ़ पाता है तो इस कोष इस्तेमाल गरीब कल्याण योजनाओं के लिए किया जा सकता है। (Sahara India Refund)
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने एनडीवी से कहा है,” 2.5 लाख निवेशकों को लगभग ₹ 230 करोड़ का भुगतान हो चुका है। पोर्टल पर नए रजिस्ट्रेशन अभी भी हो रहे हैं, इसलिए यह कहना जल्दबाजी होगी कि सेबी से पैसा Consolidated Fund of India में ट्रासंफर कर दिया जाएगा। “ (Sahara India Refund)
गौरतलब है कि सहारा समूह से करीब 25 हजार करोड़ रुपये से अधिक वसूल किए गए थे। इसके बाद 31 मार्च 2023 तक करीब 138 करोड़ रुपये ही निवेशकों को लौटाए गए थे। इसके लिए सरकार ने पोर्टल भी शुरू किया था। बाकी बचा हुआ पैसा सरकारी बैंक में जमा करवाया गया था। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने व्यवस्था दी थी कि अगर सत्यापन के बाद भी निवेशकों की पहचान नहीं होती है तो सरकार के पास इस तरह के कोष को जमा कर दिया जाएगा। (Sahara India Refund)