Mahindra Thar 5 Door : महिंद्रा थार का नया वर्जन, इस दिन होगा लॉन्च, ज्यादा फीचर्स से होगी लैस, जाने इंजन और कीमत...

Mahindra Thar 5 Door: New version of Mahindra Thar, will be launched on this day, will be equipped with more features, know the engine and price... Mahindra Thar 5 Door : महिंद्रा थार का नया वर्जन, इस दिन होगा लॉन्च, ज्यादा फीचर्स से होगी लैस, जाने इंजन और कीमत...

Mahindra Thar 5 Door : महिंद्रा थार का नया वर्जन, इस दिन होगा लॉन्च, ज्यादा फीचर्स से होगी लैस, जाने इंजन और कीमत...
Mahindra Thar 5 Door : महिंद्रा थार का नया वर्जन, इस दिन होगा लॉन्च, ज्यादा फीचर्स से होगी लैस, जाने इंजन और कीमत...

Mahindra Thar 5 Door :

 

नया भारत डेस्क : महिंद्रा थार 5 डोर की बुकिंग अब शुरू करने ही वाली है। कंपनी ने बताया है कि महिंद्रा थार 5 डोर को अगस्त में लांच किया जाएगा। लेकिन उसकी बुकिंग को पहले ही शुरू कर दिया जाएगा। लोग इस कार का काफी इंतेजार कर रहे हैं। (Mahindra Thar 5 Door)

थार 5-डोर हो रही लॉन्च 

महिंद्रा अपनी परंपरा के अनुसार आखिरकार इस साल 15 अगस्त को थार 5-डोर लॉन्च करेगी, क्योंकि थार 3-डोर और कंपनी की कुछ सबसे महत्वपूर्ण कारें भी इसी दिन लॉन्च की गई थी। थार 5-डोर इस साल के सबसे ज्यादा इंतजार वाले लॉन्च में से एक है और यह लंबे समय से चर्चा में भी है। महिंद्रा के लिए 2024 एक्शन से भरपूर होगा, लेकिन 5-डोर थार सबसे बड़ी चर्चा का विषय होगी। थार अपने 3-डोर फॉर्म में और XUV700 को भी स्वतंत्रता दिवस के दिन ही लॉन्च किया गया था। (Mahindra Thar 5 Door)

नई थार ज्यादा फीचर्स से होगी लैस

थार 5-डोर, 3-डोर थार का ज्यादा प्रैक्टिकल वर्जन है, इसे और अलग पहचान देने के लिए इसका डिजाइन भी अलग होगा। थार 5-डोर को आर्मडा नेमप्लेट के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। यह अपने 3-डोर मॉडल की तुलना में ज्यादा प्रीमियम इंटीरियर और अधिक फीचर्स के साथ आएगी। (Mahindra Thar 5 Door)

5-डोर थार का नया नाम

5-डोर थार अर्माडा में 19 इंच के अलॉय व्हील, एक सनरूफ, रियर कैमरा, 6 एयरबैग और एक पूर्ण डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सहित दो बड़ी स्क्रीन जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। डोर्स के एक आलावा सेट के साथ, पीछे की तरफ एक बहुत लंबा व्हीलबेस और ज्यादा रियर सीट स्पेस होगा। यह स्कॉर्पियो एन के समान चेसिस पर निर्मित होगी। (Mahindra Thar 5 Door)

ये है इंजन और कीमत  

इंजन ऑप्शंस में 2.0L टर्बो पेट्रोल और 2.2L डीजल, 4x2 और 4x4 (2.0L turbo petrol and 2.2L diesel, 4x2 and 4x4) दोनों के साथ जारी रहेंगे। इसका प्राइस एक बहुत ही महत्वपूर्ण कारक है, लेकिन थार 5-डोर बहुत ज्यादा प्रीमियम होगी और यह इसके प्राइस के साथ भी देखा जा सकता है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि थार 5-डोर की कीमत टॉप-एंड 4x4 वेरिएंट के लिए लगभग 25/26 लाख रुपये होगी। (Mahindra Thar 5 Door)