Reserve Bank of India : बड़ी खबर! 31 अगस्त तक बैंकों में लागू होगा ये नया नियम, जान लें नहीं तो...
Reserve Bank of India: Big news! This new rule will be applicable in banks till August 31, know otherwise... Reserve Bank of India : बड़ी खबर! 31 अगस्त तक बैंकों में लागू होगा ये नया नियम, जान लें नहीं तो...




Reserve Bank of India :
नया भारत डेस्क : जमा बीमा एवं ऋण गारंटी निगम (DICGC) ने सभी बैंकों से 31 अगस्त तक अपनी वेबसाइट और इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर अपना लोगो और क्यूआर कोड (QR Code) प्रमुखता से प्रदर्शित करने को कहा है. DICGC ने जमा बीमा योजना के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए ऐसा कहा है. बैंकों में पांच लाख रुपये तक की जमा राशि का बीमा DICGC करता है. इस योजना में कमर्शियल बैंकों, स्थानीय क्षेत्रीय बैंकों (LAB), भुगतान बैंकों (PB), लघु वित्त बैंकों (SSFB), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) और सहकारी बैंकों की जमाएं शामिल हैं. (Reserve Bank of India)
जागरूकता पैदा करने के मकसद से किया बदलाव
एचडीएफसी देश का सबसे बड़ा बैंक है. वहीं, एसबीआई की बात करें तो यह पब्लिक सेक्टर का देश का सबसे बड़ा बैंक है. डीआईसीजीसी (DICGC) की तरफ से जमा बीमा योजना के बारे में जागरूकता पैदा करने के मकसद से ऐसा किया गया है. बैंकों में 5 लाख रुपये तक की जमा राशि का बीमा डीआईसीजीसी (DICGC) करता है. डीआईसीजीसी की बीमा योजना के तहत कमर्शियल बैंकों, लोकल एरिया बैंक (LAB), पेमेंट बैंक (PB), लघु वित्त बैंकों (SFB), रीजनल रूरल बैंकों (RRB) और सहकारी बैंकों (Co-Operative Banks) की जमाएं शामिल हैं. (Reserve Bank of India)
केंद्रीय बैंक की सलाह से फैसला किया गया
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सब्सिडियरी कंपनी ने एक सर्कुलर में कहा कि जमा बीमा विशेष रूप से छोटे जमाकर्ताओं की सुरक्षा करने, बैंकिंग सिस्टम में भरोसा पैदा करने और वित्तीय स्थिरता बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है. सर्कुलर में कहा गया, ‘केंद्रित और लगातार जमा बीमा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए केंद्रीय बैंक की सलाह से यह फैसला किया गया है. इस फैसले में डीआईसीजीसी (DICGC) के साथ पंजीकृत सभी बैंक अपनी वेबसाइट और इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर डीआईसीजीसी के लोगो और डीआईसीजीसी वेबसाइट से जुड़े क्यूआर कोड को प्रमुखता से प्रदर्शित करेंगे.’ (Reserve Bank of India)
सर्कुलर में कहा गया कि लोगो और क्यूआर कोड को दर्शाने से ग्राहकों को डीआईसीजीसी की जमा बीमा योजना के अंतर्गत आने वाले बैंकों को पहचानने में मदद मिलेगी. इसके अलावा इससे जमा बीमा के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने में मदद मिलेगी. सभी संबंधित बैंकों को एक सितंबर, 2023 से इसका अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. डीआईसीजीसी (DICGC) के पास पंजीकृत बीमाकृत बैंकों की संख्या 31 मार्च, 2023 तक 2,027 थी. इसमें 140 वाणिज्यिक बैंक शामिल थे. (Reserve Bank of India)