Samsung Galaxy S22 Ultra Sale : सैमसंग के इस जबरदस्त फ़ोन पर मिल रहा है 60 हजार रुपये तक की छूट, हाईटेक फीचर से है लेस, जाने ऑफर...

Samsung Galaxy S22 Ultra Sale: This amazing Samsung phone is getting a discount of up to Rs 60 thousand, it is equipped with high-tech features, know the offer... Samsung Galaxy S22 Ultra Sale : सैमसंग के इस जबरदस्त फ़ोन पर मिल रहा है 60 हजार रुपये तक की छूट, हाईटेक फीचर से है लेस, जाने ऑफर...

Samsung Galaxy S22 Ultra Sale : सैमसंग के इस जबरदस्त फ़ोन पर मिल रहा है 60 हजार रुपये तक की छूट, हाईटेक फीचर से है लेस, जाने ऑफर...
Samsung Galaxy S22 Ultra Sale : सैमसंग के इस जबरदस्त फ़ोन पर मिल रहा है 60 हजार रुपये तक की छूट, हाईटेक फीचर से है लेस, जाने ऑफर...

Samsung Galaxy S22 Ultra Sale :

 

नया भारत डेस्क : सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वर्जन की मूल कीमत भारत में 1,31,999 रुपये थी। हालाँकि, अमेजन GIF सेल डिस्काउंट के तहत आप इसे 84,999 रुपये में पा सकते हैं। यह 36% की सीधी छूट है । अब, अगर आप खरीदारी के लिए SBI क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं , तो आपको 13,000 रुपये की तत्काल छूट मिलेगी , जिससे इस फोन की कीमत और कम होकर 71,999 रुपये हो जाएगी। (Samsung Galaxy S22 Ultra Sale)

अगर आप डील को और बेहतर बनाना चाहते हैं, तो आप एक्सचेंज ऑफर का ऑप्शन भी चुन सकते हैं और इससे आपको 50,000 रुपये तक का ट्रेड-इन डिस्काउंट मिल सकता है । आप जीस फोन को एक्सचेंज कर रहे हैं वह अच्छी स्थिति में होना चाहिए और वह फोन अमेजन एक्सचेंज की लिस्ट में मौजूद होना चाहिए। आप इसे गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा के अमेजन पेज पर देख सकते हैं। (Samsung Galaxy S22 Ultra Sale)

क्या आपको Samsung Galaxy S22 Ultra खरीदना चाहिए?

अगर आप एक प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं, तो सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा विचार करने लायक है, भले ही वह एक जनरेशन पुराना हो। सैमसंग अल्ट्रा मॉडल विशेष रूप से अपने कैमरा कौशल के लिए जाना जाता है। ऐसा अक्सर नहीं होता कि आपको कोई फ्लैगशिप इतनी भारी छूट पर मिले। (Samsung Galaxy S22 Ultra Sale)

Samsung Galaxy S22 Ultra की डिजाइन :

इसे आर्मर एल्युमीनियम फ्रेम, आगे और पीछे गोरिल्ला विक्टस+ सुरक्षा और IP68 धूल और पानी प्रतिरोध के साथ मजबूत बनाया गया है। यह देखने में भी प्रीमियम लगता है। आप इसे फैंटम ब्लैक, ग्रीन और डार्क रेड कलर में चुन सकते हैं। (Samsung Galaxy S22 Ultra Sale)

Samsung Galaxy S22 Ultra की डिस्प्ले :

आपको 1750 निट्स की पीक ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट, 120Hz रिफ्रेश रेट और S-पेन सपोर्ट के साथ एक बड़ी 6.8-इंच AMOLED स्क्रीन मिलती है।

Samsung Galaxy S22 Ultra की कैमरे :

पीछे की तरफ 108MP+10MP (10x जूम)+10MP (3x जूम)+12MP (अल्ट्रावाइड) चौकड़ी है और 40MP सेल्फी शूटर है। आप पीछे से 8K24fps तक वीडियो और सामने से 4K60fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। (Samsung Galaxy S22 Ultra Sale)