PAN Aadhaar Link : पैन- आधार लिंक को लेकर फिर आई बड़ी खबर! अब पोस्ट ऑफिस में भी कर सकेंगे लिंक...
PAN Aadhaar Link: Big news came again regarding PAN-Aadhaar link! Now you will be able to link in the post office as well. PAN Aadhaar Link : पैन- आधार लिंक को लेकर फिर आई बड़ी खबर! अब पोस्ट ऑफिस में भी कर सकेंगे लिंक...
PAN Aadhaar Link :
नया भारत डेस्क : पैन को आधार से जोड़ना बेहद जरूरी हो गया है. यह आयकर रिटर्न की प्रोसेसिंग में काम आता है. अगर अभी तक आपने पैन को आधार से लिंक नहीं किया है तो आपको जुर्माना भी भरना पड़ सकता है. सरकार ने पैन कार्ड को आधार से लिंक करना जरूरी कर दिया है. जिस भी व्यक्ति ने ये काम अभी तक नहीं किया उन्हें अब लिंक करवाने के लिए जुर्माना देना होगा. अब केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्ट ऑफिस के जरिए आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की सुविधा पर विचार कर रही है. (PAN Aadhaar Link)
संसद में विपक्ष के नेता अधीर चौधरी की इसी तरह की सेवाएं “मुफ्त” प्रदान करने की याचिका के जवाब में केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने कहा है कि ‘अनुरोध’ संबंधित मंत्रालय को भेज दिया गया है. हालांकि सरकार ने कहा है कि आधार कार्ड को पैन कार्ड से जोड़ने के लिए शुल्क भुगतान से कोई छूट नहीं होगी. चौधरी ने इस साल मार्च में वित्त मंत्रालय को एक पत्र भेजकर स्थानीय और उप-डाकघरों में आधार कार्ड और पैन कार्ड को “निःशुल्क” जोड़ने का प्रावधान करने की मांग की थी. (PAN Aadhaar Link)
समय सीमा बढ़ाने की मांग
चौधरी ने आरोप लगाया कि गांवों में बहुत से लोग पैन को आधार से जोड़ने का प्रयास करते समय दलालों और बिचौलियों द्वारा ठगे जा रहे हैं. उन्होंने पैन और आधार कार्ड को लिंक करने की समय सीमा बढ़ाने की भी मांग की है. 27 जून को एक प्रतिक्रिया में, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री, पंकज चौधरी ने कहा कि इन दोनों को लिंक करने की अंतिम तिथि मुख्य रूप से 30 सितंबर, 2019 तय की गई थी और बाद में इसे समय-समय पर बढ़ाया गया था. इसलिए समय-सीमा में कोई भी विस्तार संभव नहीं है. (PAN Aadhaar Link)
एक हजार रुपए देनी होगी पेनाल्टी
आज की तारीख में पैनकार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए एक हजार रुपए पेनाल्टी के रूप में फीस जमा करनी होगी. उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया होगी. सबसे पहले लिंक करने के लिए रिक्वेस्ट भेजनी होती है, जिसमें आधार और पैनकार्ड दोनों में क्रॉस चेक किया जाता है. तब जाकर आधार लिंक होता है. (PAN Aadhaar Link)
यह है प्रक्रिया
लिंक करने के लिए आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट incometax.gov.in में जाकर Link aadhar Status ऑप्शन में क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही पैनकार्ड और आधार कार्ड का नम्बर डालकर लिंक की स्थिति चेक करनी होगा. अगर लिंक नहीं है तो Link Aadhaar में क्लिक कर पैनकार्ड और आधार कार्ड की जानकारी भरकर सबमिट कर सकते हैं. लिंक करने का काम बहुत सरल प्रक्रिया है. (PAN Aadhaar Link)
Sandeep Kumar
