New Jobs Offer : बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! अब इस सेक्टर में मिलेंगी 50000 नौकरियां, सरकार ने दी जानकारी...

New Jobs Offer: Great news for unemployed youth! Now 50000 jobs will be available in this sector, government gave information... New Jobs Offer : बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! अब इस सेक्टर में मिलेंगी 50000 नौकरियां, सरकार ने दी जानकारी...

New Jobs Offer : बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! अब इस सेक्टर में मिलेंगी 50000 नौकरियां, सरकार ने दी जानकारी...
New Jobs Offer : बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! अब इस सेक्टर में मिलेंगी 50000 नौकरियां, सरकार ने दी जानकारी...

New Jobs Offer :

 

नया भारत डेस्क : आईटी सेक्टर में जल्द ही 50,000 नई नौकरी मिलने वाली है. इसकी जानकारी सरकार की और से साझा कर दी गई है. आपको बता दें कि सरकार ने डेल, एचपी, फ्लेक्सट्रोनिक्स और फॉक्सकॉन सहित 27 कंपनियों को आईटी हार्डवेयर के लिए नई उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (PLI) योजना के तहत मंजूरी दी गई है. जिससे आईटी क्षेत्र में बूम आना तय माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि इसी क्षेत्र में अगले एक माह में ही नौकरियों की भरमार देखने को मिलेगी … (New Jobs Offer)

अश्विनी वैष्‍णव ने जानकारी दी कि इसमें से 23 कंपनियां तुरंत मैन्‍युफैक्‍चरिंग वर्क शुरू करने लिए तैयार हैं, जबकि अतिरिक्‍त चार कंपनियां अगले 90 दिनों के भीतर शुरू करेंगी. सरकार के इस कदम से मैन्‍युफैक्‍चरिंग (Manufacturing) सेक्‍टर में 3000 करोड़ रुपये का निवेश आने का अनुमान है, जबकि 50 हजार लोगों को डायरेक्‍ट नौकरी और 1.5 लाख लोगों को इनडायरेक्‍ट नौकरी मिलने का अनुमान है. (New Jobs Offer)

40 कंपनियों ने किया था आवेदन

सरकार के इस योजना का फायदा उठाने के लिए डेल, एचपी, फॉक्‍सकॉन और लेनवो समेत कुल 40 कंपनियों ने PLI योजना के लिए आवेदन किया था. उनकी योजना के तहत 4.65 लाख करोड़ रुपये मूल्‍य के पर्सनल कंप्‍यूटर, लैपटॉप, टैबलेट, सर्वर और मिक्‍सड प्रोडक्‍ट का उप्‍तादन शामिल है. अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि जिन कंपनियों को अभी तक आईटी हार्डवेयर पीएलआई स्‍कीम के तहत मंजूरी नहीं मिली है, उनका आकलन किया जा रहा है. उम्‍मीद है कि इन कंपनियों को जल्‍द ही इस योजना के तहत शामिल किया जाएगा. (New Jobs Offer)

सरकार ने कब की थी इस योजना की शुरुआत

सरकार ने आईटी हार्डवेयर पीएलआई योजना (PLI Scheme) की शुरुआत मई में की थी, जिसके लिए 17 हजार करोड़ की मंजूरी दी थी. इस स्‍कीम के तहत लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पीसी, सर्वर और अल्ट्रा-स्मॉल फॉर्म फैक्टर डिवाइस में डोमेस्टिक मैन्‍युफैक्‍चरिंग को बढ़ावा देना है. (New Jobs Offer)

इससे 3.5 लाख करोड़ रुपये का उत्‍पादन शुरू होने और 2 लाख रुपये रोजगार के अवसर पैदा होने का अनुमान है. इस योजना के तहत प्रोत्‍साहन 5 फीसदी तक बढ़ा देता है. इसके अलावा, पीएलआई स्‍कीम से मेमोरी चिप्स, सॉलिड-स्टेट ड्राइव, चेसिस, बिजली आपूर्ति घटकों और एडेप्टर जैसे उपकरण के उत्‍पादन को भी बढ़ावा मिलेगा. (New Jobs Offer)

ग्‍लोबल स्‍तर पर खुद को स्‍थापित करना है लक्ष्‍य

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के मुताबिक, उद्योग कई चुनौतियों से जूझ रहा है. ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक्स पर राष्ट्रीय नीति 2019 (एनपीई 2019) का टारगेट भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और मैन्‍युफैक्‍चरिंग के लिए ग्‍लोबल स्‍तर पर स्‍थापित करना और बेहतर बनाना है. (New Jobs Offer)