PNB Customers ALERT: PNB ग्राहक धोखाधड़ी रहें सावधान, जानें धोखाधड़ी से बचने के उपाय, वरना होगा बड़ा नुकसान...
PNB Customers ALERT: PNB customers beware of fraud, know the ways to avoid fraud, otherwise there will be big loss... PNB Customers ALERT: PNB ग्राहक धोखाधड़ी रहें सावधान, जानें धोखाधड़ी से बचने के उपाय, वरना होगा बड़ा नुकसान...




PNB Customers ALERT :
नया भारत डेस्क : अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए है। पीएनबी ने ग्राहकों के लिए एक अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट में पीएनबी ने लोगों को जालसाजी से बचने के लिए लोगों को अलग तरीके बताएं हैं।इसमें बैकों के नाम का काफी उपयोग किया जाता है। ऐसा ही कुछ पीएनबी बैंक के नाम पर इंटरनेट को देखने को मिला है, जिसे लेकर बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों को सावधान किया गया है। (PNB Customers ALERT)
पीएनबी के नाम पर हो रहा फ्रॉड
इस फर्जीवाड़ें का खुलासा भारत सरकार की साइबर क्राइम शाखा ने किया है, जिसने अपने एक्स हैंडल साइबर दोस्त पर पीएनबी की निवेश स्कीम के नाम पर हो रहा है इस फ्रॉड की जानकारी दी है। इसके साथ ही लोगों से इस प्रकार से किसी भी ऐड पर भरोसा न करने को कहा है। (PNB Customers ALERT)
सोशल मीडिया पर इसके बारे में पीएनबी ने पोस्ट किया है। जिसमें बताया है कि 100 रुपये से लेकर 200 रुपये की कमीशन, 200 रुपये के निवेश पर 400 रुपये की कमीशन जैसे ऐड पर भरोसा बिल्कुल भी न करें। इसके साथ में फर्जी पार्ट टाइम नौकरी और इनवेस्टमेंट ऐप से दूर रहने की सलाह दी है।
इसके अलावा फोटो भी पोस्ट की गई है। जिसमें पीएनबी के जैसी दिखने वाली एक नकली वेबसाइट भी है जो कि पीएनबी के नाम का उपयोग कर रही है। (PNB Customers ALERT)
फ्रॉड से बचने के उपाय
- किसी भी तरह की फ्रॉड से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
- इंटरनेट पर निवेश से जुड़ा कोई भी ऐड दिखने पर उसको वेरिफाई भी करें और इसके लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट का साहारा भी ले सकते हैं।
- किसी भी बैंक की वेबसाइट ओपन करते समय हमेशा URL देखें।
- इसके अलावा बैंक आपका कभी भी ओटीपी नहीं मांगता है। इस कारण से OTP किसी के साथ में शेयर भी न करें। (PNB Customers ALERT)