Currency Note : नोट पर कुछ भी लिखने से पहले जान ले RBI की नई गाइडलाइंस! अमान्य हो जाएगी करेंसी? नहीं मिलेंगे 1 भी रुपये, यहाँ देखें नए नियम...
Currency Note: Before writing anything on the note, know the new guidelines of RBI! Will the currency become invalid? Will not get even 1 rupee, see the new rules here... Currency Note : नोट पर कुछ भी लिखने से पहले जान ले RBI की नई गाइडलाइंस! अमान्य हो जाएगी करेंसी? नहीं मिलेंगे 1 भी रुपये, यहाँ देखें नए नियम...




RBI Currency Note Rules :
नया भारत डेस्क : अक्सर आपके पास ऐसे नोट आ जाते हैं, जिन पर कुछ न कुछ लिखा होता है। कई बार तो ऐसे नोट हाथ लगते हैं, जो काफी गंदे हो चुके होते हैं। हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर प्रसारित एक संदेश में दावा किया गया है कि आरबीआई के नए दिशानिर्देशों के अनुसार, बैंक नोटों पर कुछ भी लिखने से वे अमान्य हो जाते हैं। क्या आप इस संदेश का सच जानते हैं? (RBI Currency Note Rules)
इसका सीधा मतलब ये हुआ कि अगर आपने किसी नोट पर कुछ लिख दिया तो वह सीधे-सीधे अमान्य हो जाएगा और आपके उस नोट की कोई वैल्यू नहीं रह जाएगी, वह सिर्फ एक कागज का टुकड़ा बनकर रह जाएगा. इसका एक मतलब ये भी है कि अगर आपके पास ऐसा कोई नोट है, जिस पर कुछ लिखा है, अब बेशक वो आपने नहीं लिखा हो, वैसे नोट की भी अब कोई वैल्यू नहीं रह जाएगी और वो भी कागज का टुकड़ा बनकर रह जाएगा. (RBI Currency Note Rules)
वायरल मैसेज में RBI की नई गाइडलाइंस का जिक्र :
वायरल मैसेज में कहा जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक की नई गाइडलाइंस में ये नए नियम जारी किए गए हैं. आमतौर पर लोग अपने नोटों पर कुछ नहीं लिखते हैं लेकिन हमारे पास ऐसे कई नोट होते हैं जिन पर कुछ न कुछ लिखा होता है, तो क्या अब ऐसे नोट सिर्फ कागज का टुकड़ा बनकर रह जाएंगे, हमारे पैसे बर्बाद हो जाएंगे? सोशल मीडिया पर तेजी से सर्कुलेट हो रहे RBI के नाम वाला ये मैसेज लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इसके साथ ही लोगों में इस बात का भी डर बना हुआ है कि उनके पास अगर ऐसे कुछ नोट हैं भी तो क्या उन्हें उन नोटों की वैल्यू नहीं मिलेगी? (RBI Currency Note Rules)
PIB Fact Check ने की वायरल मैसेज की पड़ताल :
मामले की गंभीरता को देखते हुए PIB Fact Check ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज की जांच-पड़ताल की. PIB Fact Check ने जब वायरल मैसेज की जांच-पड़ताल की सारा सच सामने आ गया. PIB Fact Check ने अपनी जांच-पड़ताल में RBI के नाम से वायरल हो रहे मैसेज को पूरी तरह से फर्जी बताया है. PIB ने अपने ऑफिशियल हैंडल से ट्वीट करते हुए बताया कि लिखे हुए नोट अमान्य नहीं हैं और लीगल टेंडर बने रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि स्वच्छ नोट नीति के तहत लोगों से अपील है कि वे करेंसी नोटों पर कुछ न लिखें क्योंकि ऐसा करने से नोट खराब हो जाते हैं. (RBI Currency Note Rules)