छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा के ग्राम खिसोरा और बेरलगांव में आयोजित भेंट मुलाकात में विभिन्न घोषणाएं...




छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को धमतरी दौरे पर रहे. उन्होंने सिहावा विधानसभा के ग्राम खिसोरा और बेरलगांव में आयोजित भेंट मुलाकात में विभिन्न घोषणाएं की मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में ग्रामीणों से सीधा संवाद किया. सीएम ने मगरलोड स्थित खिसोरा प्रवास के दौरान 6 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियों काअनावरण किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री और चेक वितरित किए .मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान सिहावा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेलरगांव में आदिवासी वनपट्टा धारी किसान शिवप्रसाद नेताम के घर भोजन करने पहुंचे.
11 जनवरी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा के दौरे पर रहे. यहाँ खिसोरा और बेलरगांव में सीएम ने भेंट मुलाकात किया. इस दौरान क्षेत्र की जनता से सीधे रूबरू हुए. उनकी शिकायते, मांग, समस्या को सीधे सुना. शिकायतो पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. समस्याओं पर जानकारी ली और ज्यादातर विकास से जुड़ी मांगो को पूरा करने के लिए मंच से ही घोषणा की. कही स्कूल, कही स्टेडियम, कही साप्ताहिक एसडीएम कोर्ट, कही सड़क कही और नहरों की मरम्मत की मांग आई. लगभग सभी मांगो को मुख्यमंत्री ने मंच से ही मंजूर किया और वही से घोषणा भी कर दी, दोपहर का भोजन भी आदिवासी परिवार के घर मे बैठ कर किया. उनके साथ जिले की प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया भी दौरे पर थी. इसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने सिहावा रेस्टहाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठन के प्रमुखों से भी मुलाकात की, भूपेश बघेल सिहावा में ही रात बिताएंगे और 12 जनवरी को प्रेसवार्ता लेकर अपने दौरे और सरकार की उपलब्धिया बताएंगे..
ग्राम खिसोरा में सीएम ने की यह घोषणा...
मगरलोड में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का सप्ताह में दो दिन लिंक कोर्ट प्रारंभ करने, खिसोरा में हाई स्कूल का निर्माण करने, खिसोरा के बस्तीपारा में नवीन प्राथमिक शाला भवन का निर्माण, बाला तालाब का सौन्दर्यीकरण करवाने, खिसोरा में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति हेतु नया भवन बनवाने की घोषणा शामिल है। साथ ही करेलीबड़ी को उप तहसील का दर्जा देने, ग्राम पंचायत मोतिमपुर में सामुदायिक भवन निर्माण, सिंगपुर क्षेत्र के बुढ़ीगढ़ पर्यटन स्थान में सोलर ड्यूल पंप की स्थापना, ग्राम पंचायत सिंगपुर में देवगुड़ी निर्माण व मरम्मत कार्य, खिसोरा मैदान में मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की।
सिहावा विधानसभा प्रवास के दौरान बेलरगांव में आयोजित भेंट मुलाकात में विभिन्न घोषणाएं कीं...
बेलगांव में सामुदायिक भवन निर्माण, सांकरा- घठुला- बेलरगांव- जैतपुरी मार्ग चौड़ीकरण, ग्राम राजपुर से कर्राघाटी तक पक्की सड़क, मुरूमसिल्ली बांध की सुरक्षा के लिए प्रोटेक्शन वॉल निर्माण और डिस्टर्व पिचिंग का सुधार. बालका नदी के कर्णेश्वर संगम मंदिर तक तटबंध निर्माण, बजार कुर्री डीह में धान खरीदी केंद्र. ग्राम पंचायत खैरभर्री में आमानाला नदी के किनारे पुल निर्माण. ग्राम पंचायत करैहा में करैहा से सारंगपुरी पहुंचमार्ग कलघर खेत के पास और करैहा से आड़मुड़ा पुलिया निर्माण. ग्राम अमाली, ग्राम पंचायत सियारीनाला के ग्राम गुडरापारा, ग्राम राजपुर और लखनपुर में मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के क्रियान्वन हेतु शेड निर्माण, ग्राम पंचायत चनागांव, गेदरा, उमरगांव, कांटाकुर्रीडीह, लखनपुरी, कसपुर, बनबगौद, परसापानी, कल्लेमेटा, भड़सिवना, हिर्रीडीह, घठुला और खम्हरिया में देवगुड़ी निर्माण/मरम्मत की भी घोषणा मुख्यमंत्री ने की।