Indian Oil Surya Nutan : अब बिना गैस चलाये धूप से बनाएं खाना! जल्दी घर लाइए ये ख़ास सरकारी चूल्हा, कीमत सिर्फ इतनी...
Indian Oil Surya Nutan: Now cook food with sunlight without using gas! Bring home this special government stove soon, the price is only... Indian Oil Surya Nutan : अब बिना गैस चलाये धूप से बनाएं खाना! जल्दी घर लाइए ये ख़ास सरकारी चूल्हा, कीमत सिर्फ इतनी...




Indian Oil Surya Nutan :
नया भारत डेस्क : रसोई गैस की कीमतों में भी बढ़ोतरी बनी हुई है. ऐसे में अगर रसोई गैस के दाम से परेशान हैं तो आपके पास एक बेहतर विकल्प सामने आया है. सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एक सोलर स्टोव लॉन्च किया है. इस स्टोव की मदद से बिना बिजली और गैस के खाना पकाया जा सकता है. इसे अपने घर लाकर आप महंगी रसोई गैस से निजात पा सकते हैं और रोजाना दबाकर दावतें भी कर सकते हैं। इंडियन ऑयल ने सोलर स्टोव का नाम सूर्य नूतन रखा है. (Indian Oil Surya Nutan)
इससे आप अपने किचन का बजट भी कम कर सकते हैं। Indian Oil ने surya Nutan का पेटेंट करा लिया है. Surya Nutan सोलर एनर्जी से काम करता है और आपके परिवार का तीन टाइम का खाना पका सकता है. इस सोलर स्टोव को खरीदने के लिए आपको एक बार पैसा खर्च करना होगा. (Indian Oil Surya Nutan)
इंडियन ऑयल ने किया है डिजाइन
सोलर स्टोव एक इनडोर कुकिंग सिस्टम है. इसे सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने डेवलप किया है. इस सोलर स्टोव का नाम ‘सूर्य नूतन’ रखा गया है. इस सोलर स्टोव को आप अपने किचन में रखकर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. सूर्य नूतन स्टोव दो यूनिट के साथ आता है. इसके एक यूनिट यानी स्टोव को किचन में फिट कर सकते हैं, जबकि दूसरे यूनिट को धूप में रखना होता है. जो सौर ऊर्जा से चार्ज होगा. इसे इंडियन ऑयल के अनुसंधान एवं विकास केंद्र, फरीदाबाद ने डिजाइन व डेवलप किया है. (Indian Oil Surya Nutan)
एक बार खर्च और परेशानी से निजात
सूर्य नूतन का इन्सुलेशन डिजाइन ऐसा है, जो विकिरण और धूप की गर्मी के नुकसान को कम करता है. ये एक मॉड्यूलर सिस्टम है और इसे जरूरत के हिसाब से अगल-अलग आकार में डिजाइन किया जा सकता है. इसे अपने घर लाकर आप हर महीने बढ़ने वाली रसोई गैस की कीमतों से निजात पा सकते हैं. आपका एक बार किया खर्च लंबे समय तक आपको बचत करने का मौका उपलब्ध करा सकता है. (Indian Oil Surya Nutan)
हाइब्रिड मोड पर करता है काम
सूर्य नूतन सोलर स्टोव हाइब्रिड मोड पर ऑपरेट होता है. मतलब ये कि इस चूल्हे में सौर ऊर्जा के अलावा बिजली के अन्य स्रोतों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. सूर्य नूतन तीन अलग-अलग मॉडलों में उपलब्ध है. इसके प्रीमियम मॉडल चार लोगों के परिवार के लिए पूरा भोजन (नाश्ता + दोपहर का भोजन + रात का खाना) बन सकता है. इसे आप आसानी से मार्केट से खरीद सकते हैं. (Indian Oil Surya Nutan)
कितनी है कीमत?
सूर्य नूतन का बेसिक बेसिक मॉडल आपको 12,000 रुपये में मिल जाएगा. वहीं, इसके टॉप मॉडल के लिए आपको 23,000 रुपये खर्च करने होंगे. हालांकि, इंडियन ऑयल ने कहा था कि आने वाले दिनों में इसकी कीमतें कम होंगी. कंपनी ने अपने इस सोलर स्टोव को मार्केट में उतार दिया है. (Indian Oil Surya Nutan)