EPFO: कर्मचारी फटाफट करें ईपीएफओ से जुड़ा ये जरूरी काम, परिवार को मिलेगी 7 लाख रुपए की सहायता राशि,,,,

EPFO: Employees should do this important work related to EPFO, family will get assistance of Rs 7 lakh,,,, EPFO: कर्मचारी फटाफट करें ईपीएफओ से जुड़ा ये जरूरी काम, परिवार को मिलेगी 7 लाख रुपए की सहायता राशि,,,,

EPFO: कर्मचारी फटाफट करें ईपीएफओ से जुड़ा ये जरूरी काम, परिवार को मिलेगी 7 लाख रुपए की सहायता राशि,,,,
EPFO: कर्मचारी फटाफट करें ईपीएफओ से जुड़ा ये जरूरी काम, परिवार को मिलेगी 7 लाख रुपए की सहायता राशि,,,,

EPFO :

 

लम्बे समय से PF खाते में ब्याज के पैसा के क्रेडिट होने का इंतजार कर रहे खाताधारकों को बहुत जल्द खुशखबरी मिल सकती है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि यह खतरा रखो को अब ₹700000 तक का बीमा दिया जाना तय किया गया है इसके लिए खतरनाक से कोई पेमेंट नहीं लिया जाएगा साथ ही इस बीमे का फायदा खाताधारक के परिवार को भी मिल सकेगा इस योजना के द्वारा अब करोड़ों पीएफ खाता रुको को बड़ी सौगात मिली है कर्मचारी भविष्य निधि संगठन पीपीएफ खाता रखो के लिए यह योजना चालू हुई है इसमें इस बीमा की सुविधाएं डिपॉजिट इंश्योरेंस स्कीम के तहत दी जानी है इस योजना का लाभ सरकारी कर्मचारी के साथ प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी भी उठा सकेंगे । (EPFO)

जानिए कब मिलेंगे 7 लाख रुपए (PF Insurance)

PF Insurance: केंद्रीय भविष्य निधि संगठन द्वारा कर्मचारियों को इस योजना का लाभ बीमारी दुर्घटना या प्राकृतिक मौत इत्यादि के समय पर व्यक्ति की तरफ से ई डी एल आई योजना के तहत ₹700000 का बीमा कवर क्लेम किया जा सकता है जहां फायदा सिर्फ उन्हीं कर्मचारियों को मिल सकता है जिनकी मौत से पहले 12 महीने के अंदर एक से ज्यादा जगह काम किया हो। (EPFO)

योजना के लिए नहीं करना होगा भुगतान या निवेश (No Investment)

EDLI Scheme: केंद्रीय भविष्य निधि संगठन द्वारा चलाई बजाने वाली ई डी एल आई योजना के तहत आपको कोई भी भुगतान नहीं करना होगा ना ही इस योजना में निवेश करने की जरूरत है आपको सिर्फ इस योजना के तहत अपना नामांकन मरने की जरूरत भी नहीं है। यदि कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में उसकी पत्नी या अवैध पुत्रियों वह नाबालिक पुत्रों को इसका लाभ दे दिया जाएगा अगर कोई नाबालिक उसका दावा करता है तो उसके अभिभावकों को यह राशि सोप दी जाएगी। (EPFO)EDLI: वह सभी कर्मचारी जो पीएफ खाता रखे हैं वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं इस बीमा का लाभ कर्मचारियों के काम के घंटों यज्ञ काम के घंटों के दौरान मौत पर ध्यान नहीं दिया जाएगा। इस योजना में कर्मचारी की मौत कवर की जाएगी चाहे कारण कुछ भी हो साथ ही कवरेज को प्रीमियम पूरी तरह सैलरी पर आधारित होगी ना की उम्र या लिंग पर इससे पहले नियम था कि आई डी एल आई के लिए पात्र होने के लिए 1 साल पूरा होना आवश्यक है इसे हटा दिया गया है पहले दिन से ही खबरें चालू कर दिया जाएगा साथ ही आयु सीमा भी नहीं रखी गई है नॉमिनी को जोड़ने के लिए भी कुछ अलग से प्रक्रिया नहीं है आपका ईपीएफ की नामांकन माना जा सकता है यदि आप एक जगह से दूसरी जगह नौकरी मिलते हैं और ईडीएआई योजना के तहत आने वाले किसी दूसरी नियुक्त काम करने आते हैं तो भी 1 साल पूरा करने से पहले इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। (EPFO)

जरूरी दस्तावेज (Important Documents)

EPFO: इस योजना का लाभ लेने के लिए पीएफ खाता होना अति आवश्यक है इसके साथ साथ लाभ प्राप्त करने के लिए कर्मचारी द्वारा जमा किए गए फॉर्म के साथ-साथ बीमा कवर का फॉर्म 5 आईएफ जरूरी है इसके बाद शाम को वेरीफाई किया जाएगा अगर लाभ लेने वाले व्यक्ति उस समय मौजूद नहीं है तो फॉर्म को किसी राजपत्र अधिकारी मजिस्ट्रेट ग्राम पंचायत अध्यक्ष सचिव नगरपालिका इत्यादि संस्थानों द्वारा कराया जा सकता है। (EPFO)

एडीएलआई योजना (EDLI Scheme)