Mahila Samman Saving Certificate : केंद्र सरकार ने महिलाओं को दिया तोहफा! शुरू की स्पेशल FD स्कीम, मिलेगा अच्छा रिटर्न...
Mahila Samman Saving Certificate: Central Government gave a gift to women! Special FD scheme started, you will get good returns... Mahila Samman Saving Certificate : केंद्र सरकार ने महिलाओं को दिया तोहफा! शुरू की स्पेशल FD स्कीम, मिलेगा अच्छा रिटर्न...




Mahila Samman Saving Certificate :
नया भारत डेस्क : महिलाओं की आर्थिक सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार ने आम बजट 2023–24 में बड़ा ऐलान किया था। इस ऐलान के माध्यम से सरकार ने सभी महिलाओं के लिए महिला सम्मान बचत पत्र योजना (MSSC) की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत सभी महिलाओं और 18 वर्ष से कम की लड़कियों का खाता खोला जाता है और सालाना 7.50 पर्सेंट की दर से ब्याज मिलता है। बता दें कि इस योजना की शुरुआत 1 अप्रैल से हो चुकी है जिसे डाक विभाग द्वारा संचालित किया जाता है। (Mahila Samman Saving Certificate)
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र
इसी साल लॉन्च हुई इस योजना में निवेश अवधि दो वर्ष है। निवेश सीमा न्यूनतम 1000 रुपये से अधिकतम 2 लाख रुपये तक है। वहीं सरकार 7.5% ब्याज देती है, जो तिमाही आधार पर जमा किया जाता है। पहले वर्ष के बाद खाताधारक्र 40% तक राशि निकाल सकते हैं। मान लीजिए कि खाता अक्टूबर 2023 में खोला गया है, तो अक्टूबर 2025 में मैच्योर हो जाएगा। किसी बैंक या डाकघर में अकाउंट खुल जाएगा। (Mahila Samman Saving Certificate)