Mobile TV without Internet: अब बगैर इंटरनेट के भी मोबाइल पर देख सकेंगे TV, जानें क्या तैयारी कर रही सरकार....

Mobile TV without Internet: Now you will be able to watch TV on mobile without internet, know what the government is preparing.... Mobile TV without Internet: अब बगैर इंटरनेट के भी मोबाइल पर देख सकेंगे TV, जानें क्या तैयारी कर रही सरकार....

Mobile TV without Internet: अब बगैर इंटरनेट के भी मोबाइल पर देख सकेंगे TV, जानें क्या तैयारी कर रही सरकार....
Mobile TV without Internet: अब बगैर इंटरनेट के भी मोबाइल पर देख सकेंगे TV, जानें क्या तैयारी कर रही सरकार....

Mobile TV without Internet :

 

नया भारत डेस्क : अकसर लोग लाइव टीवी देखना ज्यादा पसंद करते हैं। कई बार इंटरनेट खत्म हो जाने की वजह से आप अपने पसंदीदा प्रोग्राम्स को लाइव नहीं देख पाते। ऐसे में आप इर्रिटेट हो जाते हैं। देश के सभी कोनों तक टीवी की पहुंच कराने के लिए सरकार एक नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है, जिसमें आपको अपने मोबाइल पर टीवी का एक्सेस मिलेगा. इसमें खास बात यह है कि इसके लिए आपको इंटरनेट की भी आवश्यकता नहीं होगी. दूरसंचार विभाग (DoT) ने इसके लिए ड्रॉफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके मुताबिक आप अपने फोन पर बिना इंटरनेट के भी टीवी देख सकेंगे. सरकार इसके लिए अलग से स्टैंडर्ड बनाएगी, जिसमें कंपनियों को एक मिडिलवियर लगाना होगा, जो आपके फोन तक टीवी का एक्सेस देगी. (Mobile TV without Internet)

कैसे काम करेगी टेक्नीक

दूरसंचार विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, यूजर्स अपने फोन पर बिना इंटरनेट की सहायता से टीवी देख सकेंगे. इसके लिए आपको अलग से किसी हार्डवेयर की भी जरूरत नहीं होगी और मोबाइल के वाईफाई एंटीना की सहायता से यूजर फोन पर मोबाइल देख सकेंगे. फोन में यूजर्स फ्री टू एयर चैनल को आसानी से देख सकेंगे. (Mobile TV without Internet)

कार में भी देख सकेंगे टीवी

सरकारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कंपनियों को इसके लिए एक मिडिलवियर लगाना होगा, जिससे मोबाइल फोन में डायरेक्ट टीवी का एक्सेस मिल सकेगा और लोग फ्री टू एयर चैनल बिना डेटा के भी देख सकेंगे. (Mobile TV without Internet)