Sbi Zero Balance Account Opening: बिना बैंक जाए सिर्फ 5 मिनट में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) में जीरो बैलेंस पर खोले ऑनलाइन खाता, जाने क्या है पूरा प्रोसेस...
Sbi Zero Balance Account Opening: Open online account on zero balance in State Bank of India (SBI) in just 5 minutes without going to the bank, know what is the whole process... Sbi Zero Balance Account Opening: बिना बैंक जाए सिर्फ 5 मिनट में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) में जीरो बैलेंस पर खोले ऑनलाइन खाता, जाने क्या है पूरा प्रोसेस...




Sbi Zero Balance Account Opening :
नया भारत डेस्क : SBI Bank Account खुलवाना अब बिलकुल आसान हो गया है जिसके तहत आप केवल 5 मिनट में ही अपने खाता खोल सकते है. तो यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(SBI) में अपना खाता खोलना चाहते हैं और बैंक में लाइन लगने और बैंकों के चक्कर काटने से बचना चाहते हो, तो यहां हम आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले की जानकारी देने वाले हैं. अपने मोबाइल फोन की सहायता से घर बैठे ऑनलाइन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जीरो बैलेंस खाता खोल पाएंगे. (Sbi Zero Balance Account Opening)
देश का सबसे बड़ा बैंक है. इस बैंक में सभी लोगों का खाता होना चाहिए. अगर आपने अभी तक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अपना खाता नहीं खुलाया है, तो यहां पर दी गई जानकारी से आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन State Bank Of India में जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक के चक्कर काटने और बैंक में लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. (Sbi Zero Balance Account Opening)
भारतीय स्टेट बैंक ने खाता खोलने के लिए बैंक में लाइन लगने और बैंकों के चक्कर काटने से होने वाली परेशानी को दूर दिया किया, अब SBI ने लोगों को ऑनलाइन खाता खोलने की सुविधा दी है. आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की Official YONO APP से ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं. यहां हम आपको SBI YONO APP ZERO BALANCE ACCOUNT OPENING ONLINE की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं. (Sbi Zero Balance Account Opening)
SBI Online Account Open के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में SBI Official YONO APP एप स्टोर या प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें.
ऐप इंस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करें.
ऐप खुलने के बाद स्क्रीन पर आपको एग्जैक्टिंग “Exacting SBI Customer” और “New To SBI” के ऑप्शन दिखेंगे
नया खाता खोलने के लिए New To SBI पर क्लिक करें
.
इसके बाद Open Saving Account पर क्लिक करें.
आगे आपको सेविंग सेविंग अकाउंट खोलने के लिए दो ऑप्शन दिए जाएंगे जो है:- Without Branch Visit Or With Branch Visit.
आप SBI Online Account Open कर रहे हो तो Without Branch Visit पर क्लिक करें. (Sbi Zero Balance Account Opening)
इसके बाद Start A New Application पर क्लिक करे.
आगे अपना आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
डाले गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उस ओटीपी को डालकर वेरीफाई करें.
इसके बाद अब आपको रजिस्ट्रैशन पासवर्ड बनाना होगा, इन पासवर्ड को आपको याद रखना होगा.
इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म/एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा, जिसमें पूछी गई सभी जानकारी सही से, ध्यान से भरते जाना है.
अंत में एक बार फिर आपके मोबाइल नम्बर पर OTP आएगा जिसे वेरीफाई करें.
इसके बाद अगली स्क्रीन पर आपको एक टोकन नंबर दिखाई देगा, जिसे सेव करके रखें. (Sbi Zero Balance Account Opening)
इसके बाद Video Call E Kyc की जानकारी दिखाई देखी.
Video KYC के लिए आपको डेट और टाइम का चयन करना है. और शेड्यूल वीडियो केवाईसी पर क्लिक करना है.
डाली गई डेट और समय पर आपको Video KYC कंप्लीट करनी होगी.
इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड को वीडियो केवाईसी के दौरान अपने पास रखना होगा.
वीडियो केवाईसी में आपकी सभी जानकारी वेरीफाई करने के बाद आपका State Bank Of India में अकाउंट खोल दिया जाएगा.
इसके बाद आपको ईमेल और एसएमएस के द्वारा आपके अकाउंट नंबर और बैंक डिटेल भेज दी जाएगी. (Sbi Zero Balance Account Opening)