Azgar Ka Video: एक शख्स ने नशे में अजगर को गर्दन में लपेटा, सांप ने जब दिखाई अपनी ताकत तो जान पर बन आई- देखिए वीडियो....

Azgar Ka Video: A man wrapped a drunken python around his neck, when the snake showed its power, it became life-watching video.... Azgar Ka Video: एक शख्स ने नशे में अजगर को गर्दन में लपेटा, सांप ने जब दिखाई अपनी ताकत तो जान पर बन आई- देखिए वीडियो....

Azgar Ka Video: एक शख्स ने नशे में अजगर को गर्दन में लपेटा, सांप ने जब दिखाई अपनी ताकत तो जान पर बन आई- देखिए वीडियो....
Azgar Ka Video: एक शख्स ने नशे में अजगर को गर्दन में लपेटा, सांप ने जब दिखाई अपनी ताकत तो जान पर बन आई- देखिए वीडियो....

 Python Wrapped Around Neck On Man :
 

नया भारत डेस्क : इन्टरनेट की दुनिया हैरान करने वाली चीजों से भरी पड़ी है. ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कब क्या देखने या सुनने को मिल जाए, कोई कुछ नहीं बता सकता है. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जो किसी को भी चौंका देगा. वीडियो बुजुर्ग शख्स से जुड़ा है जो अजगर से पंगा लेने की गलती कर गए. फिर इसके बाद जो कुछ नजर आया देखने लायक है. वीडियो कुछ ही समय में हजारों बार देखा जा चुका है और लोग भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.

जब अजगर ने दबोच लिया शख्स

सामने आया वीडियो देखकर मालूम होता है कि अजगर अपनी राह जा रहा था कि तभी बुजुर्ग उसके पास पहुंचे और परेशान करने लगे. ऐसे में अजगर ने भी जवाबी प्रतिक्रिया दी और तुरंत शख्स को जकड़ लिया. अजगर ने खुद को बुजुर्ग की गर्दन के चारों तरफ लपेट लिया. इससे उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी. 

यहां देखें अजगर का वीडियो