Vodafone-Idea Recharge: वोडाफोन-आइडिया ने मारी बाजी, Jio यूजर्स को दे रहा तगड़ा झटका, रोज दे रहे 6 घंटे फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट...
Vodafone-Idea Recharge: Vodafone-Idea won, giving a big blow to Jio users, giving 6 hours of free unlimited internet every day. Vodafone-Idea Recharge: वोडाफोन-आइडिया ने मारी बाजी, Jio यूजर्स को दे रहा तगड़ा झटका, रोज दे रहे 6 घंटे फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट...




Vodafone-Idea Recharge:
मौजूदा समय में भारत में लॉकडाउन के चलते 20 फीसदी डेटा यूज बढ़ गया है। ऐसे में यहां हम आपको वोडाफोन आइडिया के 1.5GB डेटा वाले प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जो 28 से 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं।
वोडाफोन-आइडिया और जियो के पोर्टफोलियो में डेली 3जीबी डेटा के साथ डिज्नी+ हॉटस्टार ऑफर करने वाला एक शानदार प्लान मौजूद है। इन्हीं में से एक है 601 रुपये वाला रिचार्ज प्लान। इस प्लान में कंपनी डेली 3जीबी के साथ 16जीबी एक्स्ट्रा डेटा ऑफर कर रही है। वोडाफोन-आइडिया को टक्कर देने के लिए रिलायंस जियो (Reliance Jio) भी 601 रुपये का प्रीपेड प्लान ऑफर करता है। जियो के प्लान में भी हर दिन 3जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। दोनों कंपनियों के प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं, लेकिन कुछ मामलों में वोडाफोन-आइडिया का प्लान जियो से थोड़ा आगे निकल जाता है। (Vodafone-Idea Recharge)
आइए जानते हैं डीटेल
वोडाफोन-आइडिया का 601 रुपये वाला प्लान
28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 3जीबी डेटा ऑफर कर रही है। प्लान की खास बात है कि इसमें आपको 16जीबी एक्स्ट्रा डेटा फ्री मिलेगा। डेली 100 एसएमएस वाले इस प्लान में देश भर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। वोडा का यह प्लान कई शानदार अडिशनल बेनिफिट्स के साथ आता है।
प्लान के सब्सक्राइबर्स को कंपनी एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। इसके अलावा प्लान में रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए अनलिमिटेड डेटा फ्री मिलता है। इस दौरान यूज किए जाने वाले डेटा को डेली डेटा में से नहीं काटा जाता। इतना ही नहीं, प्लान में कंपनी यूज न किए गए डेटा को वीकेंड तक फॉरवर्ड भी करती है। वोडाफोन का यह प्लान Vi Movies & TV ऐप का वीआईपी ऐक्सेस भी देता है। (Vodafone-Idea Recharge)
रिलायंस जियो का 601 रुपये वाला प्लान
जियो का यह प्लान 28 दिन तक चलता है। कंपनी इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए डेली 3जीबी डेटा देती है। इसके साथ इस प्लान में 6जीबी एक्स्ट्रा डेटा भी फ्री दिया जा रहा है। जियो इस प्लान में यूजर्स को डेली 100 फ्री एसएमएस के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रहा है। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट्स में एक साल का डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है। जियो के इस प्लान में वोडा की तरह रात 12 से 6 के बीच अनलिमिटेड डेटा और वीकेंड डेटा रोलओवर जैसे बेनिफिट नहीं मिलते। (Vodafone-Idea Recharge)