Xiaomi Smart TV: Xiaomi का नया स्मार्ट टीवी 30 अगस्त को होगा लॉन्च, मिलेंगे दमदार फीचर्स...देखे पूरी डिटेल्स...
Xiaomi Smart TV: Xiaomi's new smart TV will be launched on August 30, will get powerful features ... see full details ... Xiaomi Smart TV: Xiaomi का नया स्मार्ट टीवी 30 अगस्त को होगा लॉन्च, मिलेंगे दमदार फीचर्स...देखे पूरी डिटेल्स...




Xiaomi Smart TV :
चीनी कंपनी Xiaomi भारत में NoteBook Pro 120G लैपटॉप और Xiaomi Smart TV X Series लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस बीच कंपनी ने दोनों प्रोडक्ट्स की पहली टीजर इमेज जारी कर दी है. Xiaomi स्मार्ट टीवी X सीरीज भारत में 30 अगस्त को लॉन्च होने वाली है. (Xiaomi Smart TV)
Xiaomi स्मार्ट टीवी X सीरीज के 4K डिस्प्ले रेजोल्यूशन के साथ आने की पुष्टि की गई है. ये टीवी एक स्लीक और सुन्दर डिजाइन में आएगा. इसके अलावा, ब्रांड अपने लेटेस्ट टेलीविजन के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी है. हम उम्मीद कर सकते हैं कि Xiaomi आने वाले दिनों में लॉन्च इवेंट से पहले और काफी फीचर्स को टीज़ कर देगा. Mi TV 5X सीरीज के बाद वाले वजन में डॉल्बी विजन और एचडीआर 10+ के लिए 4K रिज़ॉल्यूशन की पेशकश की. ये 40W साउंड आउटपुट से लैस हैं.
Mi TV 5X सीरीज में 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 16GB स्टोरेज है. बेस वेरिएंट के लिए Mi TV 5X सीरीज की शुरुआत 31,999 रुपये से हुई थी. हम उम्मीद कर सकते हैं कि अपकमिंग Xiaomi स्मार्ट टीवी X सीरीज की कीमत उससे थोड़ी ज्यादा हो सकती है. (Xiaomi Smart TV)
Xiaomi NoteBook Pro 120G के स्पेसिफिकेशंस :
Xiaomi NoteBook Pro 120G के टीजर इमेज में डिवाइस का डिजाइन मैकबुक प्रो जैसा लग रहा है. यही डिजाइन लैंग्वेज कंपनी के मौजूदा Mi NoteBook Pro और Mi BoteBook Ultra लैपटॉप में भी मिलता है. इसे पतले बेजेल्स, एक कीबोर्ड और एक बड़े ट्रैकपैड के साथ देखा गया है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन या 12th जनरेशन का Intel Core प्रोसेसर हो सकता है. (Xiaomi Smart TV)
Xiaomi Smart TV X Series 4K के फीचर्स :
Xiaomi स्मार्ट टीवी X सीरीज के Mi TV 5X सीरीज के सक्सेसर के रूप में आने की उम्मीद है. Mi TV 5X Series और Redmi Smart TV X Series में 4K रेजलूशन का सपोर्ट मिलते हैं. Mi ब्रांडिंग वाला टीवी 31,999 रुपये का है और रेडमी ब्रांडिंग वाले टीवी की कीमत 27,999 रुपये का है. Xiaomi Smart TV X Series में डॉल्बी विजन , डॉल्बी ऑडियो जैसे फीचर्स से लैस है. इसमें एचडीआर 10+ के लिए 4K रिज़ॉल्यूशन मिल सकता है. यह टीवी भी कंपनी के PatchWall 4 UI पर काम करेगा. (Xiaomi Smart TV)
आने वाले समय में मिलेगी ज्यादा जानकारी :
बता दें कि Xiaomiअपने आने वाले डिवाइसेज के बारे में एक-एक करके डिटेल शेयर करती है. यह ही कारण है कि कंपनी ने इन प्रोडक्ट्स की भी अधिक जानकारी साझा नहीं की है. ऐसे में आने वाले दिनों में कंपनी अपने सोशल मीडिया चैनल्स पर Xiaomi Smart TV X Series 4K और Xiaomi NoteBook Pro 120G के बारे में भी टीजर पोस्ट करके इनके फीचर्स के बारे में और जानकारी दे. (Xiaomi Smart TV)