Spring Heater: बाजार में आय गजब का देसी जुगाड़! अब पुराने खराब कूलर से बनाएं ठंडी लिए रूम हीटर, बस करना होगा ये छोटा सा काम...
Spring Heater: Amazing indigenous jugaad in the market! Now make room heater from old bad cooler, just have to do this small work... Spring Heater: बाजार में आय गजब का देसी जुगाड़! अब पुराने खराब कूलर से बनाएं ठंडी लिए रूम हीटर, बस करना होगा ये छोटा सा काम...




Spring Heater :
नया भारत डेस्क : विंटर सीजन में Room Heater खास जरूरतों में से एक है। अक्सर लोगों के घरों में पुराने कूलर पड़े होते हैं. सर्दियां आते ही पुराने कूलर को पैक करके रख दिया जाता है. लेकिन अब आप पुराने कूलर का इस्तेमाल करके नया रूम हीटर बना सकते हैं. दरअसल बाजार में एक ऐसा जुगाड़ आया है जो रूम हीटर बनाने के लिए बहुत कारगर है. महंगा रूम हीटर लेने से पहले आप कई बार सोचते होंगे और फिर टाल देते हैं. लेकिन ये जुगाड़ आपके काम की चीज है. एक हीटिंग एलिमेंट आसानी से आपके पुराने कूलर को रूम हीटर में बदल देगा. (Spring Heater)
Spring Heater बनाने का क्या है तरीका
आप स्प्रिंग हीटिंग एलीमेंट को कहीं से भी खरीद सकते हैं. एक स्प्रिंग हीटिंग एलीमेंट 30-50 रुपए तक मिल जाता है. आपको कूलर के फ्रंट ग्रिल पर बाएं और दाएं तक 3-3 पेंच कसने होंगे. इस पर आपको हीटिंग एलिमेंट फिट करना होगा. हीटिंग एलिमेंट फिट करने के बाद आपको कूलर का फैन चेक करना होगा. फैन की स्पीड नार्मल होनी चाहिए. (Spring Heater)
कूलर स्टार्ट करने से पहले हीटिंग एलिमेंट शुरू करना होगा. एलिमेंट स्टार्ट होने के बाद गर्म होना शुरू हो जाएगा. एक बार एलिमेंट गर्म होने के बाद फैन स्टार्ट करना होगा और आप देखेंगे कि तुरंत कूलर गर्म हवा देना शुरू कर देगा. ये जुगाड़ भले ही सस्ता हो लेकिन इसमें बिजली का बिल तगड़ा आता है. (Spring Heater)
इस डिवाइस की क्या है कीमत
एक स्प्रिंग हीटिंग एलीमेंट 30-50 रुपए तक मिल जाता है. Heater Spring Element Coil 1000 Watt को आप अमेजॉन से भी खरीद सकते हैं. अमेजोन पर ये हीटिंग एलिमेंट आपको 146 रुपए में मिल रही है यानी आपका काम जरूर पूरा जाएगा. (Spring Heater)