Earbuds Deal: PTron ने पावरफुल साउंड वाले Earbuds किए लॉन्च, 1000 रुपये से भी कम है कीमत, अभी करें ऑर्डर....
Earbuds Deal: PTron launches Earbuds with powerful sound, price is less than Rs 1000, order now.... Earbuds Deal: PTron ने पावरफुल साउंड वाले Earbuds किए लॉन्च, 1000 रुपये से भी कम है कीमत, अभी करें ऑर्डर....




Earbuds Deal :
नया भारत डेस्क : शानदार साउंड क्वालिटी और लाइटवेट होने के कारण आजकल ईयरबड्स को सभी लोग पसंद कर रहे हैं. अगर आप भी नए ईयरबड्स लेना चाह रहे हैं और प्राइस को लेकर परेशान है, तो हम आपको किफायती कीमत और दमदार साउंड क्वालिटी वाले कुछ बेहतरीन Earbuds की जानकारी देने जा रहे हैं. pTron ने यूनीक डिजाइन वाला pTron Bassbuds Nyx इयरबड्स लॉन्च किया है। जो दिखने में बिल्कुल Nothing Earbuds जैसा दिखता है। इसमें यूनीट ट्रांसपेरेंट केस का इस्तेमाल किया गया है। यह इयरबड्स एक बेहद शानदार ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले चार्जिंग केस में आते हैं। बता दें कि कुछ इसी डिजाइन में Nothing Earbuds आता है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.. (Earbuds Deal)
pTron Bassbuds Nyx के स्पेसिफिकेशन्स
pTron Bassbuds Nyx के चार्जिंग केस में एक एलईडी डिस्प्ले मौजूद है, जो इयरबड्स केस में बैटरी लेवल को दिखाता है। इसमें स्लीक ड्यूल-कलर डिजाइन मिलता है। इयरबड्स में पावरफुल 10mm ड्राइवर दिया गया है, जो बैलेंस बेस, मिड और ट्रेबल परफॉर्मेंस के साथ आता है। इसमें एक इनोवेटिव चिपसेट सपोर्ट दिया गया है, जिसमें 50mm लो लेटेंसी सपोर्ट मिलता है। इयरबड्स को लैपटॉप और स्मार्टफोन से आसानी से कनेक्ट किया जा सकेगा। (Earbuds Deal)
कनेक्टिविटी और टच कंट्रोल्स
pTron Bassbuds Nyx में स्टेबल कनेक्टिविटी मिलती है। इयरबड्स में ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी ऑफर की जाती है। साथ ही पावरफुल टच कंट्रोल मिलता है। यूजर टच पैनल को टैप करके कॉल को रिजेक्ट और एक्सेप्ट कर सकते हैं। साथ ही म्यूजिक को प्ले और पॉज किया जा सकता है। इयरबड को मोनो मोड या स्टीरियो मोड दिया गया है। (Earbuds Deal)
pTron Bassbuds Nyx कीमत और उपलब्धता
pTron Bassbuds Nyx इयरबड्स की कीमत 1299 रुपये है। इसे Bassbuds Nyz स्टोर और Amazon से आज यानी 24 नवंबर से डिस्काउंट पर मात्र 999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। (Earbuds Deal)
परफॉर्मेंस और बैटरी
pTron Bassbuds Nyx इयरबड्स सिंगल चार्जिंग में 9 घंटे बैकअप के साथ आता है। इसे सिंगल चार्ज में 32 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। चार्जिंग के लिए इयरबड्स में टाइप सी पोर्ट और क्विक चार्ज फीचर दिया गया है। जिससे इयरबड्स को करीब एक घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा। इयरबड्स IPX4 टेक्नोलॉजी से लैस है। (Earbuds Deal)