Rail News Alarm Service: अब ट्रेन में बिना किसी टेंसन के नींद ले सकेंगे आप, भारतीय रेलवे ने शुरू की ये नई शानदार सुविधा...

Rail News Alarm Service: Now you will be able to sleep in the train without any tension, Indian Railways started this new wonderful facility... Rail News Alarm Service: अब ट्रेन में बिना किसी टेंसन के नींद ले सकेंगे आप, भारतीय रेलवे ने शुरू की ये नई शानदार सुविधा...

Rail News Alarm Service: अब ट्रेन में बिना किसी टेंसन के नींद ले सकेंगे आप, भारतीय रेलवे ने शुरू की ये नई शानदार सुविधा...
Rail News Alarm Service: अब ट्रेन में बिना किसी टेंसन के नींद ले सकेंगे आप, भारतीय रेलवे ने शुरू की ये नई शानदार सुविधा...

Rail News Alarm Service :

 

इस अलार्म सेवा को रेलवे की तरफ से शुरू किया गया है. इस सेवा को लेने वाले यात्री को 20 मिनट पहले फोन किया जाता है और अपने स्टेशन के बारे में सूचित किया जाता है. यह सुविधा 139 नंबर की इंक्वायरी सेवा पर IVRS के जरिए उपलब्ध है. यात्री 139 नंबर पर अलर्ट की सेवाके लिए पूछ सकते हैं. इस सेवा को लेने वाले यात्री को 20 मिनट पहले फोन किया जाता है और अपने स्टेशन के बारे में सूचित किया जाता है. (Rail News Alarm Service)

डेस्टिनेशन वेकअप अलार्म की क्या है प्रक्रिया?

रेलवे के अनुसार, इसके लिए यात्री को पहले IRCTC के मोबाइल नंबर 139 से कॉल या मैसेज करना होगा. कॉल आने पर भाषा को चुनना होगा. इसके बाद, डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए, पहले 7 नंबर और फिर 2 नंबरों को दबाना होगा. इसके बाद यात्री से 10 संख्या वाले PNR नंबर को पूछा जाएगा. फिर, PNR नंबर को मिलाने के बाद, कन्फर्म करने के लिए 1 दबाना होगा. इस प्रक्रिया के बाद, सिस्टम पीएनआर नंबर को वेरिफाई करेगा और गंतव्य स्टेशन के लिए वेकअप अलर्ट को फीड करेगा. इसके बाद मोबाइल पर कन्फर्मेशन का एसएमएस आ जाएगा. (Rail News Alarm Service)

कितना चार्ज देना होगा?

इस सेवा का फायदा उठाने के लिए, यात्री से 3 रुपये प्रति अलर्ट का चार्ज लिया जाएगा. यह बात ध्यान देने वाली है कि मौजूदा समय में, IRCTC ने इस सेवा को रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक के लिए उपलब्ध किया है. (Rail News Alarm Service)