PM Kisan Yojana 2023 : किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी! 2000 रुपये बढ़कर 3000 रुपये होगी पीएम किसान की किस्त, जाने डिटेल...
PM Kisan Yojana 2023: Great news for farmers! PM Kisan's installment will be increased by Rs 2000 to Rs 3000, know the details... PM Kisan Yojana 2023 : किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी! 2000 रुपये बढ़कर 3000 रुपये होगी पीएम किसान की किस्त, जाने डिटेल...




PM Kisan Yojana 2023 :
नया भारत डेस्क : आम चुनाव से पहले मोदी सरकार की ओर से देशभर के किसानों को बड़ी सौगात मिल सकती है। दरअसल, मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि की राशि में बड़ी बढ़ोतरी कर सकती है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार, केंद्र सरकार किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली सालाना राशि 6000 रुपये में बढ़ोतरी कर सकती है। सरकारी सूत्रों के हवाले से छापी खबर के अनुसार, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अभी किसान परिवारों को तीन किस्तों में 6000 रुपये दिए जाते हैं। (PM Kisan Yojana 2023)
इस राशि को बढ़ाने की मांग लंबे समय से हो रही है। इस मांग को देखते हुए सरकार इस राशि में 50 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। यानी 2000 रुपये से किस्त की राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये किया जा सकता है। आपको बता दें कि अभी किसानों को साल में तीन बार 2000 रुपये की राशि उनके खाते में जमा की जाती है। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। इसमें किसानों को हर किश्त में 2,000 रुपये मिलते हैं। केंद्र सरकार की ओर से साल भर में 3 किश्तों में पैसे जारी किए जाते हैं। (PM Kisan Yojana 2023)
सम्मान निधि में 50 फीसदी हो सकती है बढ़ोतरी
पीएम किसान सम्मान निधि की राशि में बढ़ोतरी का प्रस्ताव प्रधानमंत्री कार्यालय के सामने रखा जा चुका है। अगर सरकार यह प्रस्ताव मान लेती है तो उस पर सालाना आधार पर 20,000-30,000 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा। हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि बढ़ी हुई राशि कब से किसानों के खाते में जमा किया जाएगा। माना जा रहा है कि चार राज्यों में इस साल होने वाले चुनाव से पहले इस पर फैसला हो सकता है। (PM Kisan Yojana 2023)
आपको बता दें कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में इस साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सम्मान निधि में करीब 50 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। यानी 2000 रुपये से लेकर 3,000 रुपये तक बढ़ाए जा सकते हैं। (PM Kisan Yojana 2023)
MSP पर खरीदारी बढ़ाने की तैयारी
देशभर के किसानों की मांग है कि फसलों के MSP लागू होने के बाद कुछ ही राज्यों के किसानों को इसका फायदा मिलता है। इस मांग पर विचार करते हुए सरकार MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अधिक आनाज खरीदने की तैयारी कर रही है। इससे किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी। (PM Kisan Yojana 2023)
इन लोगों को नहीं मिलता पीएम किसान का फायदा
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के मुताबिक, पति-पत्नि दोनों पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं। अगर कोई ऐसा करता है तो उसे फर्जी करार देते हुए सरकार उससे रिकवरी करेगी। इसके अलावा किसान परिवार में कोई टैक्स देता है तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। यानी पति या पत्नी में से कोई पिछले साल इनकम टैक्स भरा है तो उन्हें इस योजाना का लाभ नहीं मिलेगा। (PM Kisan Yojana 2023)
वहीं अगर कोई किसान किसी दूसरे किसान से जमीन लेकर किराए पर खेती करते हैं। तब ऐसी स्थिति में उसे भी योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। पीएम किसान में लैंड की ओनरशिप जरूरी है। वहीं अगर कोई किसान या परिवार में कोई संवैधानिक पद पर है तो उसे लाभ नहीं मिलेगा। (PM Kisan Yojana 2023)