Vivo Y02 Smartphone: भारत में लॉन्च Vivo Y02 की 5000mAh बैटरी के साथ हुई मुंह दिखाई, Orchid Blue कलर और गजब का फीचर्स कर देगा दिल खुश, कीमत ₹10,000 से भी कम....
Vivo Y02 Smartphone: Vivo Y02 launched in India with 5000mAh battery, Orchid Blue color and amazing features will make your heart happy, price less than ₹ 10,000.... Vivo Y02 Smartphone: भारत में लॉन्च Vivo Y02 की 5000mAh बैटरी के साथ हुई मुंह दिखाई, Orchid Blue कलर और गजब का फीचर्स कर देगा दिल खुश, कीमत ₹10,000 से भी कम....




Vivo Y02 Smartphone :
नया भारत डेस्क : वीवो ने हाल ही में X90 Pro+ को दुनिया के पहले स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया है. अगर आप सस्ता स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो अब आपको और इंतजार नही करना पड़ेगा. वीवो लेकर आया है Y2 स्मार्टफोन जो आपके बजट में आएगा. वीवो हमेशा से अपने कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए जबरदस्त फीचर के साथ फोन लेकर आता है.इस बार भी आम आदमी के पॉकेट का ध्यान रखा गया है. वीवो अपने फोन में कैमरा सबसे अच्छा देने की कोशिश करता है. फोटोग्राफी के लिए Vivo Y02 में 8MP का रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है. आइये जानते हैं इस दमदार फोन के क्या हैं फीचर्स. (Vivo Y02 Smartphone)
Vivo Y02 Smartphone के क्या हैं खूबियां
इस फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek चिपसेट दिया गया है. यूजर्स फोन को फ्रंट कैमरा की मदद से अनलॉक कर सकते हैं. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी 10W वायर्ड और 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी है. इसमें 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसको microSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
इस फोन में 6.51-इंच की HD+ FullView स्क्रीन दी गई है. इसका डिस्प्ले आई प्रोटेक्शन मोड के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि इससे बेहतर व्यूइंग एक्सपीरिएंस मिलेगा. सेल्फी के लिए इसमें वॉटरड्रॉप-स्टाइल कटआउट दिया गया है. (Vivo Y02 Smartphone)
क्या है इस फोन की कीमत
इसकी कीमत एकमात्र 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 8,999 रुपये रखी गई है. इस फोन को आर्किड ब्लू और कॉस्मिक ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसकी सेल वीवो के ई-स्टोर के अलावा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से भी होगी. (Vivo Y02 Smartphone)