Income Tax Rebate : सरकार की इन स्कीमो में निवेश करने पर ब्याज के साथ मिलेगा यह फायदा, जानिए पूरी जानकारी...
Income Tax Rebate: This benefit will be available with interest on investing in these schemes of the government, know full information ... Income Tax Rebate : सरकार की इन स्कीमो में निवेश करने पर ब्याज के साथ मिलेगा यह फायदा, जानिए पूरी जानकारी...




Income Tax Rebate :
वेतनभोगी या खुद का काम करके पैसे कमाने वाले लोग अगर इनकम टैक्स के दायरे में आ रहे हैं तो उन्हें अलग-अलग तरह की स्कीम्स में निवेश करके टैक्स बचाने का उपाय करते हैं. यहां पर हम कुछ ऐसी स्कीमों के बारे में जिक्र कर रहे हैं, जिन पर आपको इनकम टैक्स में रिबेट मिलेगा. आप ऐसी योजनाओं में निवेश करें, जिससे आपको बेहतर रिटर्न भी मिले. इसके अलावा आपको इनकम टैक्स जमा नहीं करना है या कम से कम टैक्स तो देना ही है. बता दें, आप अपने निवेश, कमाई और अन्य प्रकार के भुगतानों पर आयकर का दावा कर सकते हैं. इस साल आपने भले ही रिटर्न फाइल किया हो, लेकिन अगले साल आप अपना पैसा बचा सकते हैं. (Income Tax Rebate)
सुकन्या समृद्धि योजना कर लाभ :
इस योजना के तहत आप बालिका का खाता खोल सकते हैं, आपको बता दें कि यह खाता 10 साल की उम्र से पहले खोला जा सकता है. यह खाता आप 250 रुपये से भी खोल सकते हैं. इसमें 7.6% प्रतिवर्ष की दर से ब्याज दिया जा रहा है, जो कि सावधि जमा से अधिक है. सुकन्या समृद्धि योजना खाते में एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको 80सी के तहत टैक्स छूट भी मिलती है. यह खाता किसी भी डाकघर या बैंक में खोला जा सकता है. (Income Tax Rebate)
डाकघर योजना (कर बचत डाकघर योजना) :
5 साल की पोस्ट ऑफिस जमा योजना पर 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर आप आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत कटौती का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. यह बिल्कुल बैंकों की 5 साल की FD की तरह है. हालांकि, इस पर मिलने वाले ब्याज पर आपको टैक्स देना होगा. फिलहाल इस पर आपको 6.7 फीसदी तक का सालाना ब्याज मिल रहा है. (Income Tax Rebate)
सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) :
ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद अब PPF पर 8 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. यह पिछली तिमाही में मिले 7.1% से अधिक है. टैक्स के फायदों की बात करें तो इस पर EEE लागू होता है. यानी निवेश की गई राशि, अर्जित ब्याज और 15 साल बाद मैच्योरिटी पर मिलने वाला पैसा पूरी तरह से टैक्स फ्री है. इसमें निवेश करके आप 1.50 लाख रुपये तक के निवेश पर धारा 80सी के तहत कटौती का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. (Income Tax Rebate)