Sarrvad Portable Solar Power Generator : अब धकाधक जलेगी लाइट ! न बिजली की चिंता न तेल की, आ गया है छोटा सोलर जनरेटर, बेहद कम दामो पर ...
Sarrvad Portable Solar Power Generator: Now the light will burn brightly! Neither worry about electricity nor oil, small solar generator has arrived, at a very low price... Sarrvad Portable Solar Power Generator : अब धकाधक जलेगी लाइट ! न बिजली की चिंता न तेल की, आ गया है छोटा सोलर जनरेटर, बेहद कम दामो पर ...




Sarrvad Portable Solar Power Generator :
नया भारत डेस्क : पहले की तुलनाम में अब हमारे देश में बिजली की व्यवस्था काफी बेहतर है. अब कई राज्यों में गांवों में भी चौबीसों घंटे बिजली की व्यवस्था तक होने लगी है. बिजली जाना आम बात है. सर्दी के मौसम में तो उतना एहसास नहीं होता, लेकिन अगर गर्मी में लाइट चली जाए तो थोड़ी देर में ही परेशानी होने लगती है. कुछ लोग घर पर इन्वर्टर रखते हैं, लेकिन इससे बड़े एप्लायंस नहीं चलाए जा सकते हैं. वहीं कुछ घरों में जनरेटर का भी इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि जनरेटर खरीदना सबसे बस की बात नहीं, क्योंकि ये दाम में महंगे आते हैं, और तेल भी खाते हैं. (Solar Power Generator)
तो अगर आप कम कीमत में जनरेट खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट पर कई ऑप्शन है. इसी में से एक पोर्टेबल सोलर पावर जनरेटर भी है. ये जनरेटर देखने में काफी कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के साथ आता है. अमेज़न पर कई तरह के पोर्टेबल जनरेटर हैं. (Solar Power Generator)
यह एक पोर्टेबल जनरेटर है, और इसमें ग्राहकों को 150W AC आउटपुट मिलता है. इसका वजह सिर्फ 1.89 किलोग्राम है. इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ये कितना छोटा साइज़ का है. (Solar Power Generator)
सूरज की रोशनी से हो जाएगा चार्ज
इसमें एक LED लाइट दी गई है जो आपको कैंपिंग या ट्रैवलिंग के दौरान मदद कर सकती है, इसे फुल चार्ज होने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है, और इससे आप फोन, टैबलेट, लैपटॉप, हॉलिडे लाइट, रेडियो, मिनी फैन और टीवी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है, आप इसे वॉल आउटलेट या फिर सीधे सूरज की रोशनी के नीचे रखकर चार्ज कर सकते हैं. यानी कि बिजली से चार्ज करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. (Solar Power Generator)
इसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं, और ये आसानी से आपके बैग में फिट हो जाएगा. इसमें 2 DC पोर्ट्स दिए गए हैं और 3 USB पोर्ट्स मिलते हैं. साथ ही इसमें LED फ्लैशलाइट भी दी गई है. कीमत की बात करें तो ग्राहक Amazon से इसे 16,000 रुपये में खरीद सकते हैं. बड़े जनरेटर के मुकाबले इसकी कीमत काफी कम है. (Solar Power Generator)