Business Ideas : Amazon के साथ यहां सिर्फ 4 घंटे काम करके हर महीने कमाएं इतने हजार रुपये, जानिए क्या करना होगा?
Business Ideas: Earn so many thousand rupees every month by working here with Amazon for just 4 hours, know what to do? Business Ideas : Amazon के साथ यहां सिर्फ 4 घंटे काम करके हर महीने कमाएं इतने हजार रुपये, जानिए क्या करना होगा?




Work with Amazon India and Earn Money :
नया भारत डेस्क : इस समय अगर आप कमाई करने (Earn money) का कोई मौका देख रहे हैं या फिर कोई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे काम के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप हर महीने आराम से 55 से 60 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. यह मौका आपको देश की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी दे रही है. (Business Ideas)
अगर आप भी अपनी कमाई बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे, जिसके जरिए आप सिर्फ 4 घंटे काम करके महीने में आराम से 60,000 रुपये की कमाई कर सकते हैं और यह मौका आपको देश की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी दे रही है. जी हां… अब अमेजन ( Earn Money With Amazon ) आपके लिए कमाई का मौका लेकर आई है, जिसमें पार्ट टाइम काम करके भी आप मोटा पैसा छाप सकते हैं.
एक दिन में पहुंचाने होते हैं 100 से 150 पार्सल :
बता दें इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है तो कंपनी को बड़ी संख्या में हर एरिया में डिलीवरी ब्वॉय या डिलीवरी गर्ल की जरूरत होती है. डिलिवरी ब्वॉय अमेजन के वेयरहाउस से पार्सल लेकर उस व्यक्ति तक पहुंचाता है, जिसका वह होता है. एक डिलीवरी ब्वॉय को 100 से डेढ़ सौ पैकेज एक दिन में डिलीवर करने होते हैं. (Business Ideas)
हर शहर में होते है सेंटर :
अगर दिल्ली की बात की जाए तो यहां पर अमेजन के करीब 18 सेंटर है. ऐसे ही सभी शहरों में कंपनी ने अपने सेंटर ओपन कर रखे हैं. सभी पैकेज को सही एड्रेस पर पहुंचाना इस ब्वॉय का काम होता है. (Business Ideas)
सिर्फ 4 घंटे करना होता है काम :
बता दें आपको पूरे दिन काम करने की जरूरत नहीं होती है. अमेजॉन सुबह 7 बजे से शाम 9 बजे तक डिलीवर करती है.दिल्ली के डिलीवरी ब्वॉयज का कहना है कि वे एक दिन में लगभग 4 घंटे में 100-150 पैकेज डिलीवर कर देते हैं. इसके लिए आपके पास कोई खास डिग्री की भी जरूरत नहीं होती है. (Business Ideas)
किन चीजों की होगी जरूरत :
आपके पास में एक बाइक या फिर स्कूटर होना चाहिए, जिसके जरिए आप पैकेज डिलीवर करते हैं. इसके अलावा डीएल होना भी जरूरी है. डिलिवरी ब्वॉय की नौकरी के लिए आप सीधे अमेजॉन की साइट https://logistics.amazon.in/applynow पर आवेदन कर सकते हैं. (Business Ideas)
कमा सकते हैं 60,000 रुपये :
अगर सैलरी की बात की जाए तो इनकी फिक्सड सैलरी करीब 15 हजार रुपये होती है. इसके अलावा एक पैकेट पर इन लोगों को 10 से 15 रुपये मिलते हैं. डिलीवरी सर्विस देने वाली कंपनी के मुताबिक, अगर कोई महीने भर काम करता है और रोज 100 पैकेज डिलीवर करता है तो आराम से 55000 से 60000 रुपए महीना कमा सकता है. (Business Ideas)