HOP OXO Electric Bike: सिंगल चार्ज में चलेगी 150 KM, 4G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च हुआ स्टाइलिश व High Speed इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए कीमत और specifications.
HOP OXO Electric Bike: 150 KM to run on a single charge, Stylish and High Speed Electric bike launched with 4G connectivity, know price and specifications. HOP OXO Electric Bike: सिंगल चार्ज में चलेगी 150 KM, 4G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च हुआ स्टाइलिश व High Speed इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए कीमत और specifications.




HOP OXO Electric Bike:
Hop Electric ने आखिरकार भारतीय मार्केट में अपनी नई बैटरी से चलने वाली बाइक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी द्वारा पेश की गई electric bike को Hop Oxo के नाम के साथ उतारा गया है जो कि सिंगल चार्ज में 150km की रेंज उपलब्ध कराती है। हॉप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (HOP Electric Mobility) ने पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल HOP OXO लॉन्च कर दी है. बाइक की खासियत है कि इसमें आपको 150 किमी. तक की रेंज और एंटी-थेप्ट अलार्म जैसे फीचर्स मिलते हैं. (HOP OXO Electric Bike)
कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे 1.25 लाख रुपये रखी है. तुलना करें तो बाजार में इस प्राइस रेंज में आपको बजाज पल्सर N160 जैसी बाइक्स मिलती हैं. इस इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी के किसी भी एक्सपीयिरंस सेंटर के जरिए या ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. स्वदेशी इलेक्ट्रिक बाइक HOP OXO में 5 इंच का एडवांस इंफॉर्मेशन डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले धूल, गंदगी और पानी से सुरक्षा के लिए IP67 रेटिंग के साथ आता है. (HOP OXO Electric Bike)
बाइक में तीन राइडिंग मोड (इको, पावर और स्पोर्ट) मिलते हैं. इस इलेक्ट्रिक बाइक की टर्बो मोड में 90Kmph की टॉप स्पीड है और यह 0-40 Kms की रफ्तार सिर्फ 4 सेकंड में पकड़ लेती है. फीचर्स की बात करें तो HOP OXO मल्टी-मोड री-जेनरेटिव ब्रेकिंग, 4G कनेक्टिविटी और एक पार्टनर मोबाइल एप्लिकेशन के साथ आती है. इसमें 3.75 KWh का एडवांस लीथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है.
कंपनी का दावा है कि इलेक्ट्रिक बाइक में आपको फुल चार्ज में 150KM तक की रेंज मिलने वाली है. बाइक को अपने पोर्टेबल स्मार्ट चार्जर से किसी भी 16 एम्पियर पावर सॉकेट पर चार्ज किया जा सकता है. इसे 0 से 80% चार्ज करने में 4 घंटे से भी कम समय लगता है. (HOP OXO Electric Bike)