OnePlus: धड़ाम से गिर गई OnePlus के धाकड़ 5G फोन की कीमत, 8GB RAM देख खरीदने के लिए होने लगी धक्का-मुक्की...

OnePlus: The price of OnePlus' powerful 5G phone fell drastically, after seeing 8GB RAM, people started clamoring to buy it... OnePlus: धड़ाम से गिर गई OnePlus के धाकड़ 5G फोन की कीमत, 8GB RAM देख खरीदने के लिए होने लगी धक्का-मुक्की...

OnePlus: धड़ाम से गिर गई OnePlus के धाकड़ 5G फोन की कीमत, 8GB RAM देख खरीदने के लिए होने लगी धक्का-मुक्की...
OnePlus: धड़ाम से गिर गई OnePlus के धाकड़ 5G फोन की कीमत, 8GB RAM देख खरीदने के लिए होने लगी धक्का-मुक्की...

OnePlus: 

 

अगर आप वनप्लस के फैन हैं और कोई अच्छा सा फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए वनप्लस के तगड़े फोन की कीमत में कटौती कर दी गई है. दरअसल वनप्लस नॉर्ड 3 को काफी सस्ते में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस फोन को पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था, और अब इसे कम दाम पर खरीदा जा सकता है. ये फोन जियोमार्ट पर 24,000 रुपये से कम दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है. JioMart पर इस फोन को फिलहाल 23,499 रुपये (8GB + 128GB) में उपलब्ध कराया जा रहा है. बता दें कि इस फोन का सिर्फ बेस मॉडल ही साइट पर उपलब्ध है और इसे मिस्ट्री ग्रीन और टेम्पेस्ट ग्रे कलर में लिस्ट किया गया है. (OnePlus)

खास बात ये है कि इसपर चुनिंदा बैंक कार्ड के जरिए 5,000 रुपये तक की अडिशनल इंस्टेंट छूट का फायदा भी उठा सकते हैं. इसके अलावा अगर आप MobiKwik वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं तो फोन पर 10% तक कैशबैक देने का दावा किया जा रहा है. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के जरिए फोन पर 16,449 रुपये की छूट भी पाई जा सकती है.

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.74-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में 16GB तक LPDDR5X रैम, 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज और Mali-G710 MC10 GPU के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर मिलता है. ये फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS 13 पर चलता है. इस फोन में सबका फेवरेट अलर्ट स्लाइडर भी मिलता है. (OnePlus)

खास है कैमरा भी -

कैमरे के तौर पर इस वनप्लस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलता है. सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 16  कैमरा दिया गया है.

पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और ये 80W वायर्ड SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. (OnePlus)