Business Opportunity : बड़ा मौका! रेलवे स्टेशन पर इस तरह खोलें दवाई दुकान, रोजाना होती है हजारों रुपये की कमाई...
Business Opportunity: Big chance! Open a medicine shop like this at the railway station, earning thousands of rupees daily. Business Opportunity : बड़ा मौका! रेलवे स्टेशन पर इस तरह खोलें दवाई दुकान, रोजाना होती है हजारों रुपये की कमाई...




Business Opportunity :
नया भारत डेस्क : रेल यात्रियों को सहज एवं रियायती दर पर दवाएं उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने रेल स्टेशनों पर जन औषधि केंद्र खोलने का फैसला किया है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत ये केंद्र अभी देश के 50 स्टेशनों पर खोले जाएंगे। बाद में इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी। रेलवे ने इन केंद्रों की सूची भी जारी कर दी है। (Business Opportunity)
यात्रियों की सुविधा के लिए खोले जा रहे केंद्र
भारतीय रेलवे अपने स्टेशनों पर सुविधाओं को लगातार बढ़ा रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं। मार्च 2024 तक देशभर में जन औषधि केंद्रों की संख्या की बढ़ाकर 10 हजार करने का लक्ष्य रखा गया है। जन औषधि केंद्र के जरिए सस्ती दर पर गुणवत्ता वाली दवाएं स्टेशनों पर उपलब्ध कराने की इस पहल से यात्रियों एवं स्टेशनों पर आने-जाने वाले लोगों को आसानी होगी। यह रोजगार बढ़ाने का भी एक अच्छा साधन है। (Business Opportunity)
लाइसेंस की आवश्यकता
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योजना के तहत, सरकार एसी-एसटी और दिव्यांग आवदेकों को 50,000 रुपये तक की दवाएं अग्रिम में देती हैं। दुकान प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए ‘रिटेल ड्रग सेल्स’ लाइसेंस की आवश्यकता होती है। (Business Opportunity)
जन औषधि केंद्र को कौन खोल सकता है?
पहली श्रेणी में कोई भी व्यक्ति, बेरोजगार फार्मासिस्ट, कोई डॉक्टर या पंजीकृत मेडिकल प्रैक्टिशनर जन औषधि केंद्र को खोल सकता है। दूसरी श्रेणी में ट्रस्ट, एनजीओ, प्राइवेट हॉस्पिटल आदि शामिल होते हैं। तीसरी श्रेणी में राज्य सरकारों के नामिनेट किए गए एजेंसियों को भी जन औषधि केंद्र खोलने का अवसर मिलता है। अगर आप जन औषधि केंद्र खोलना चाहते हैं, तो आपके पास बी-फॉर्मा या डी-फॉर्मा की डिग्री होनी चाहिए और आवेदन करते समय डिग्री को प्रमाण के रूप में प्रस्तुत करना होगा। (Business Opportunity)
कमाई कितनी हो सकती है?
जन औषधि केंद्र में दवाओं की बिक्री पर 20 फीसदी तक का कमीशन मिलता है। इसके साथ ही, प्रत्येक महीने की बिक्री पर 15 फीसदी का प्रोत्साहन भी दिया जाता है। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योजना के अंतर्गत दुकान खोलने के लिए सरकार द्वारा फर्नीचर और अन्य आवश्यक वस्त्रादि के लिए तकरीबन 2.5 लाख से 2.75 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है। साथ ही, बिलिंग के लिए कंप्यूटर और प्रिंटर जैसी उपकरणों की खरीदारी में भी सरकार वित्तीय सहायता प्रदान करती है। (Business Opportunity)