Indian Railways Train Ticket Date Change : बड़ी खबर! अब टिकट कैंसिल करने का झंझट खत्म, भारतीय रेलवे ने दी ये अच्छी सुविधा...
Indian Railways Train Ticket Date Change: Big news! Now the hassle of canceling tickets is over, Indian Railways has given this good facility... Indian Railways Train Ticket Date Change : बड़ी खबर! अब टिकट कैंसिल करने का झंझट खत्म, भारतीय रेलवे ने दी ये अच्छी सुविधा...




Indian Railways Train Ticket Date Change :
नया भारत डेस्क : इंडियन रेलवे की मदद से रोजाना लाखों लोग देश में यात्रा करते हैं. यात्री एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए पहले से ट्रेन का टिकट बुक करवा लेते हैं. हालांकि, कई बार ऐसा भी होता है कि वह तय तारीख पर यात्रा नहीं करवा पाते, जिसकी वजह से उन्हें कैंसिल करवाना पड़ता है. इससे यात्रियों को रुपये का भी नुकसान होता है और फिर दोबारा नई डेट का टिकट बुक करवाना पड़ता है. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि आप टिकट को कैंसिल करवाए बिना भी अपना टिकट किसी और तारीख के लिए बुक कर सकते हैं. (Indian Railways Train Ticket Date Change)
भारतीय रेलवे ने दी ये अच्छी सुविधा
हालांकि, यहां एक अच्छी सुविधा भारतीय रेलवे द्वारा दी गई है। दरअसल, मान लीजिए अगर आपने बड़ी मुश्किल से कई महीने पहले एक कन्फर्म टिकट पा भी लिया, लेकिन जिस दिन यात्रा करनी थी उस दिन प्रोग्राम बदलने से आपको टिकट कैंसिल करने या ट्रांसफर करने की नौबत आ जाए तो थोड़ा रुकिए। आपकी योजना किसी अगली तारीख की हो गई है तो इसके लिए कन्फर्म टिकट कैंसिल करना सही नहीं है। इसके लिए एक आसान उपाय है। (Indian Railways Train Ticket Date Change)
अपने टिकट को रद्द करने और किसी अलग तारीख के लिए दूसरा टिकट लेने की परेशानी से गुजरने के बजाय, आप बस अपने कन्फर्म टिकट को किसी और तारीख पर दोबारा से शेड्यूल कर सकते हैं। ऐसा हो सकता है। इसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है लेकिन हां, आप अपने टिकट का शेड्यूल दोबारा तय कर सकते हैं। (Indian Railways Train Ticket Date Change)
ऑफलाइन टिकट को रिशेड्यूल कैसे करें?
अगर आपने ऑफलाइन टिकट (भारतीय रेलवे) बुक किया है तो आपको प्रस्थान से कम से कम 48 घंटे पहले स्टेशन जाना होगा। कामकाजी घंटों के दौरान आरक्षण काउंटर पर जाएं और शुल्क का भुगतान करने के बाद ही टिकट को दोबारा शेड्यूल कराया जा सकता है। (Indian Railways Train Ticket Date Change)
ऑनलाइन टिकटों का रिशेड्यूल कैसे करें?
यह सुविधा केवल ऑफलाइन बुकिंग के लिए उपलब्ध है। अगर आपने अपना टिकट ऑनलाइन बुक किया है तो आपको ट्रेन छूटने से कम से कम 48 घंटे पहले आरक्षण कार्यालय जाना होगा। याद रखें कि टिकट रि-शेड्यूल कराने के लिए आपको प्रस्थान स्टेशन पर जाना होगा। साथ ही स्पेशल टिकटों पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। टिकटों को रि-शेड्यूल करने की अनुमति कई कारणों से काफी उपयोगी साबित हुई है, खासकर कोरोना काल के दौरान। (Indian Railways Train Ticket Date Change)