दुर्ग से बीजेपी सांसद विजय बघेल ने संसद में कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार वर्मीकम्पोस्ट खाद को गुणवत्तापूर्ण बताकर छत्तीसगढ़ के किसानों को लूट रही है, कका छत्तीसगढ़ की जनता को ठग रहे हैं।
Durg BJP MP Vijay Baghel said in the Parliament




NBL, 12/08/2023, Lokeshwer Prasad Verma Raipur CG: Durg BJP MP Vijay Baghel said in the Parliament that the Congress government of Chhattisgarh is looting the farmers of Chhattisgarh by terming vermicompost fertilizer as quality, Kaka is cheating the people of Chhattisgarh. पढ़े विस्तार से....
कल संसद सदन में दुर्ग बीजेपी सांसद विजय बघेल ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के उपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा हमारे छत्तीसगढ़ किसान भाईयों को गुणवत्ता विहीन वर्मिकंपोस्ट खाद को गुणवत्ता पूर्ण बताकर और अपने अधिकारियों के द्वारा दबाव डलवाकर गुणवत्ता विहीन वर्मिकंपोस्ट खाद के नाम पर बेचा जा रहा है और इस वर्मिकंपोस्ट खाद को लेने पर ही अन्य डीएपी, यूरिया, सुपरफ़ासफेट, पोटास खाद दिया जायेगा आप वर्मिकंपोस्ट खाद लो या ना लो लेकिन एकड़ के हिसाब से जो भी निर्धारित किया गया है शासन के द्वारा उनका पर्ची काट दिया जाता है जबरदस्ती , जिसका वसूली फसल कटने के बाद सोसायटी के माध्यम से किया जा रहा है...
और छत्तीसगढ़ के भोले भाले किसान यह सब कांग्रेस शासन की कृत्य को चुपचाप झेल रहे हैं, और छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार किसानों से पूरी तरह से छल कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के किसानों का कहना है कि यह वर्मिकंपोस्ट खाद हमारे फसलों के लिए कोई काम की नही है, वर्मीकंपोस्ट खाद को खेतों में डालने से खरपतवार में बढ़ोत्तरी हुई है और किसानों को इस खरपतवार के निदाई के लिए अतिरिक्त आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ रहा है, कांग्रेस सरकार पच्चीस सौ क्विंटल में धान खरीद रहे हैं तो हम किसानों के उपर कोई एहसान नही कर रहे है बल्कि हम किसानों को वर्मिकंपोस्ट खाद के नाम पर हम किसानों को आर्थिक रूप से कमजोर रहे हैं।
ऐसे बहुत से योजनाएं कांग्रेस सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे हैं जो सुनने में तो बड़ा अच्छा लगता है लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ और बया करती है , जैसे नरवा, गरुवा गुरुवा बारी ये सब फेल हो गया है, बहुत कुछ हो रहा है कांग्रेस सरकार के द्वारा जो छत्तीसगढ़वासियों के एक भी हित में नही है। कांग्रेस भूपेश बघेल अपने आप को छत्तीसगढ़िया बोलकर वोट मांगकर आज छत्तीसगढ़िया के हितकर नही है बल्कि परदेशिया के मुख्यमंत्री बन गए।
जो बाहर प्रदेश से आए मुस्लिम या अन्य समुदायों लोग उनको तत्काल आवास देकर छत्तीसगढ़ को वेस्ट बन्गाल बनाने की ओर ले जा रहे है केवल और केवल वोट बैंक के लिए जबकि बहुत से छत्तीसगढ़ वासियों को आवास मिला है और वह भी आधी अधूरी किसी का छत नही बना है और कई लोगों ने अपनी पुराने मकान को तोड़कर किस्त आने का इंतजार कर रहे हैं और बेघर होकर रह रहे है इतना बुरा हाल है छत्तीसगढ़ के मूलनिवासियो का और अन्य राज्यों से आये लोगों को आवास भी मिल रहा है और वहाँ रह भी रहे है ये हाल है छत्तीसगढ़ वासियों का जबकि यह आवास योजना केंद्र सरकार की योजना है राज्य कांग्रेस सरकार की योजना नही है केवल पीएम नरेंद्र मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए यह सब कृत्य राज्य कांग्रेस सरकार कर रहे है बीजेपी की वोट मत को कमजोर बनाने के लिए।
यहां तक रायपुर महापौर मुस्लिम समुदायों से है, जिसके परिवार के एक सदस्य छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा घोटाला किया शराब घोटाला जिसके संरक्षक है कांग्रेस सरकार जो शराब बंदी के नाम से गंगा जल को लेकर कसम खाये थे हम पूर्ण रूप से शराब मुक्त छत्तीसगढ़ राज्य बनाएंगे जो अभी तक नही बना पाए कांग्रेस की कथनी और करनी में बड़ा ही अंतर है अपने आप को मै छत्तीसगढ़िया मै छत्तीसगढ़िया बोलकर छत्तीसगढ़िया सीएम भूपेश बघेल कका छत्तीसगढ़ वासियों को लालीपाप देकर संतुष्ट कर रहे हैं और राष्ट्रीय चैनलो पर इनके आधी अधूरी विकास का विज्ञापन जोर शोर से चल रहा है जैसे वाकई में छत्तीसगढ़ का तस्वीर कांग्रेस सरकार कका के द्वारा बदल दिया गया हो।
जबकि यहाँ वैसा कुछ भी नहीं हो रहा है जो कांग्रेस सरकार लोगों को बता रहे हैं, बस्तर वासियों को रायपुर के बारे में बताते है और रायपुर वाले को बस्तर के विकास के बारे में बताते हैं बस इधर से उधर कर विकास का नाम देकर जबकि विकास नही विनाश कर रहे है और छत्तीसगढ़ वासियों को कांग्रेस सरकार गुमराह कर रहे हैं बस इनके यही राजनीति छत्तीसगढ़ में चल रहा है लेकिन छत्तीसगढ़ वासी सब इनके चाल चरित्र को अब धीरे से समझने लगे है, जिसका जवाब इनको आने वाले चुनाव परिणाम में देखने को मिल जायेगा कका का वर्चस्व बढ़ा हैं कि घटा है।
राजधानी रायपुर शहर की सड़कों का हाल इतना बुरा है, की पूछो मत जो खुद रायपुर में रहने वाले या रायपुर आने जाने वाले को सब पता है, अभी बरसात में जगह जगह उन सड़को के गढ्ढों मे पानी भर जाता है और बहुत से वाहन चालक दुर्घटना की शिकार हो जाते है, इसका जवाब देहि कौन है, जबकि रायपुर में सभी कांग्रेस सरकार व उनके मंत्री व उनके नेताओं का निवास स्थान है उसके बावजूद रायपुर शहर का विकास ना के बराबर है, यहाँ तक रायपुर शहर के महापौर कांग्रेस की है फिर भी वहाँ विकास नही हो पा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य में जो भी धन संपदा है उसमे जो छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार को फायदा हो रही है वह सब अन्य राज्यों के कांग्रेस चुनाव में रुपिया छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार लगाती है तो कहाँ से होगा छत्तीसगढ़ का विकास जो भी आज छत्तीसगढ़ में विकास आपको दिख रहा होगा वह सब केंद्र सरकार के द्वारा किया जा रहा है, जैसे प्रधानमंत्री सड़क योजना, हर घर घर घर नल जल योजना, स्वास्थ्य में आयुष्मान योजना, राशन से लेकर पेंशन तक को केंद्र सरकार दे रहे हैं, उसमें केवल अपना नाम देकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार वाह वाही लूट रहे हैं।
जबकि छत्तीसगढ़ वासियों ने दिलखोलकर कांग्रेस को वोट बहुमत दिया, क्योकि बीजेपी छत्तीसगढ़ में तीन पंचवर्षीय सरकार चलाये और तीन बार बीजेपी सरकार बनने से छत्तीसगढ़वासियों का मोह भंग हो गया और बदलाव लाया और एक चांस कांग्रेस को दिया जो अभी छत्तीसगढ़ में इनकी सरकार है जो आज कर्जदार बनकर छत्तीसगढ़ को चला रहे है बड़ी बड़ी बात करके।
छत्तीसगढ़ वासियों को बासी चटनी खाकर कांग्रेस सीएम अपने आप को छत्तीसगढ़िया लोकल बता बता कर केवल और केवल छत्तीसगढ़ वासियों के साथ छलावा कर रहे है जबकि छत्तीसगढ़ में आई आई टी का निर्माण करवाता और बड़े बड़े मेडिकल कॉलेज लांच करता तो इन कांग्रेस सरकार ने हमारे छत्तीसगढ़िया पुरानी खान पान खेल कूद के आड़ लेकर भौरा, बाटी, गेड़ी खेलाकर और बासी खिलाकर छत्तीसगढ़ वासियों को बेवकूफ बना रहे हैं, और इमोशनल अत्याचार कर रहे हैं जो हम इस कांग्रेस सरकार के इन बेहूदि कामो को स्वीकार कर रहे हैं।
जबकि छत्तीसगढ़ वासी अपने बच्चों को कुछ और दिशा देना चाहते है और ये कांग्रेस सरकार कुछ और दिशा दे रहा है छत्तीसगढ़ के बच्चों को जबकि आज भारत आधुनिक भारत बनने जा रहा है और डाक्टर, मास्टर, इंजीनियर, और बहुत प्रकार के प्लेटफार्म है जो छत्तीसगढ़ के बच्चे का बौद्धिक और आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने की योजना बनाते कांग्रेस सरकार तो समझ आता आपका दूरदृष्टि बहुत ही बढ़िया है लेकिन आप तो छत्तीसगढ़ के बच्चों को पुरानी परम्परा में ले जा रहे हैं जो तथ्यविहीन बात है जिसको स्वीकार करना मतलब अपने आप के पैर में कुल्हाड़ी मारने के समान है। जैसे आपने आत्मानंद इंग्लिस मीडियम सरकारी स्कूलों का निर्माण करवाये यह एक आपका अच्छी पहल है जो छत्तीसगढ़ के बच्चों का भविष्य बनाने के लिए बहुत बड़ी भूमिका निभा रही हैं, लेकिन भौंरा, बाटी, गिल्ली डंडा, और बासी खाकर आप प्रदेश के मुखिया इन सब का संदेश देना कोई उचित उदाहरण नही है, छत्तीसगढ़ वासियों के लिए ये आपका विकास नीति नही हो सकता, बल्कि आप छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य बना रहे है।