61 युवक-युवतियां गिरफ्तार: लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते धड़ल्ले से चल रही थी पूल पार्टी..... पुलिस पहुंची तो नजारा देख रह गई हैरान.... दारू पार्टी कर रहे 16 लड़कियों समेत 61 गिरफ्तार.......




नोएडा। फार्म हाउस में चल रही शराब पार्टी पकड़ी गई है। वीकेंड लॉकडाउन पर पूल पार्टी मनाते हुए 61 लोग पकड़े गए। कई लोग दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 135 स्थित एक फॉर्म हाउस में दावत करने पहुंचे थे। नोएडा के फॉर्म हाउस में ये पार्टी ऐसे समय़ हो रही थी जब पूरे यूपी में साप्ताहिक लॉकडाउन था। पूल पार्टी के लिए संबंधित विभाग से कोई मंजूरी भी नहीं ली गई थी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी के लिए फॉर्म हाउस की ऑनलाइन बुकिंग की गई थी। पुलिस ने पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम 188 के तहत केस दर्ज किया है। इस दौरान पुलिस टीम को फार्म हाउस से महंगी शराब और बीयर की बोतले भी मिली है। पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है।
इस दौरान पुलिस हिरासत में लिए गए सभी लोगों को थाने ले आई है और उनसे पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस इस बात का भी पता कर रही है कि फार्म हाउस किसका है, और पार्टी का आयोजक कौन है। एक्सप्रेस वे थाना प्रभारी का कहना है कि मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ करने और पूरी जानकारी होने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। एक्सप्रेस वे थाना क्षेत्र में शराब पार्टी, पूल पार्टी और रेव पार्टी लगातार पकड़ी जा रही है। करोना संक्रमण के दौरान भी लोग इस तरह की पार्टी करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। नोएडा में शनिवार और रविवार को कोरोना कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी गई है।
मगर इसके बाद भी कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान ना रख कर लोग इस तरह की पार्टी का आयोजन कर रहे हैं। शनिवार रात एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने सेक्टर 135 स्थित एक फार्म हाउस पर पूल पार्टी करते पांच युवतियों और 9 युवकों को गिरफ्तार किया था। जिनके खिलाफ एक्सप्रेस वे थाना पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की थी। इसके बाद रविवार देर शाम एक्सप्रेस वे थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर 135 स्थित एक और फार्म हाउस में छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने फार्म हाउस में शराब पार्टी कर रहे 61 युवक-यवतियों को हिरासत में लिया है।